टाउन प्लानिंग, यूडी टैक्स, लैंड बैंक और नगर परिषद बूंदी में आय के स्रोत विकसित करने को लेकर गुरुवार को जिला कलेक्टर अक्षय गोदारा की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन हुआ।
बैठक में जिला कलेक्टर ने निर्देश दिए कि मुख्यमंत्री जन आवास योजना के तहत पूर्ण हो चुके आवास लाभार्थियों को उपलब्ध कराया जाएं। इसके लिए नगर परिषद आयुक्त भी आवासों का मौके पर पहुंचकर निरीक्षण करें। साथ ही जो आवास अभी तक पूर्ण नहीं हुए है, उन्हें शीघ्र पूर्ण करवाना सुनिश्चित करें।
उन्होंने निर्देश दिए कि बड़ी ईकाईयों, बैंक मैरिज गार्डन, होटल, कोचिंग, औद्योगिक इकाईयों के बकाया यूडीटैक्स वसूली के कार्य में प्रगति लाई जाए। नगर परिषद क्षेत्र में स्थित खाली पड़ी भूमि को चिन्हित किया जावे, ताकि नगर परिषद की आय में वृद्धि हो सके।
जिला कलक्टर ने निर्देश दिए कि आगामी 18 से 20 नवंबर को बूंदी महोत्सव का आयोजन होगा। ऐसे में शहर में सफाई व्यवस्था को और अधिक बेहतर बनाया जाए। इसके अलावा लंबित ऑनलाइन म्यूटेशन के प्रकरणों का निस्तारण किया जाए।