महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे का एक वीडियो सोशल वायरल है। इसमें वे गुस्से में नजर आ रहे हैं और कांग्रेस उम्मीदवार के चुनाव कार्यालय में जाते दिखाई दे रहे हैं। इस दौरान वे कहते हैं...'ऐसा सिखाते क्या आप लोग'?PTI की रिपोर्ट के अनुसार 11 नवंबर की देर रात शिंदे अपने काफिले के साथ साकीनाका इलाके से गुजर रहे थे। इसी दौरान संतोष काटके नाम के युवक ने शिंदे को काला झंडा दिखाया और उन्हें गद्दार कहा। साथ ही उनके काफिले को रोकने की कोशिश की।ये पूरी घटना कांग्रेस उम्मीदवार और पूर्व मंत्री नसीम खान के चुनावी कार्यालय के बाहर हुई, जिसका किसी ने वीडियो बनाया लिया। एक अधिकारी ने बताया कि संतोष कटके को सुरक्षाकर्मियों ने हिरासत में लेकर पुलिस को सौंपा था। हालांकि, उसे बाद में जाने दिया गया।वहीं, मंगलवार को संतोष कटके अपने पिता के साथ उद्धव ठाकरे के घर मातोश्री पहुंचे। यहां दोनों का उद्धव ठाकरे ने स्वागत किया। दोनों ने शिवसेना (UBT) की सदस्यता ली। संतोष ने मीडिया को बताया कि एकनाथ शिंदे को देखते ही उसका गुस्सा फूट पड़ा था और उसने गुस्से में ऐसा बोल दिया।