5-Star Safety Rating Sedan Cars नई Maruti Suzuki Dzire भारत की सबसे सेफ कार में शामिल हो गई है। इसे ग्लोबल NCAP क्रैश टेस्ट में 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली है। भारतीय बाजार में आने वाली अकेली सेडान नहीं है जिसे 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली है। इस लिस्ट में Skoda Slavia Volkswagen Virtus और Hyundai Verna भी शामिल है। आइए जानते हैं इनके बारे में।

Sponsored

महावीर कुल्फी सेन्टर - बूंदी

महावीर कुल्फी सेन्टर की और से बूंदी वासियों को दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं

 नई जनरेशन मारुति डिजायर को 11 नवंबर 2024 को लॉन्च हो गई है। यह मारुति की पहली कार बनी है, जिसे ग्लोबल NCAP में 5-स्टार रेटिंग मिली है। भारतीय मार्केट में 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग के साथ आने वाली एकलौती सेडान नहीं है। इसके अलावा कुछ और सेडान गाड़ियां है जो 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग के साथ आती है। आइए जानते हैं नई मारुति डिजायर और उन गाड़ियों के बारे में जो 5-स्टार रेटिंग के साथ आती है।

Maruti Suzuki Dzire

  • नई मारुति सुजुकी डिजायर को हाल ही में भारतीय बाजार में लॉन्च किया गया है। वहीं, इसे ग्लोबल NCAP के क्रैश टेस्ट में एडल्ट सेफ्टी में 34 में से 31.24 और चाइल्ड सेफ्टी में 42 में से 39.20 पॉइंट मिले है, जिसकी वजह से इसे 5 स्टार रेटिंग मिली है। यह मारुति सुजुकी की पही कार है, जिसने सबसे ज्यादा सेफ्टी पॉइंट हासिल किए हैं। इसकी एक्स-शोरूम कीमत 6.79 लाख रुपये से 10.14 लाख रुपये तक है।
  • मारुति डिजायर के बेस-स्पेक LXi वेरिएंट में छह एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ESP), रियर पार्किंग सेंसर और ISOFIX चाइल्ड सीट माउंट दिए गए हैं। इस वेरिएंट में रियर डिफॉगर, सीट-बेल्ट रिमाइंडर और सभी सीटों के लिए 3-पॉइंट सीटबेल्ट और हिल-होल्ड असिस्ट भी शामिल है। उच्च वेरिएंट में TPMS (टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम) और 360-डिग्री कैमरा जैसी फीचर्स दिए गए हैं।