Skoda Kylaq Vs Maruti Dzire भारतीय बाजार में November 2024 में दो नई कारों को लॉन्‍च किया गया है। जिनमें से एक Compact SUV सेगमेंट में पेश की गई है और दूसरी गाड़ी को Compact Sedan सेगमेंट में लाया गया है। एक जैसी कीमत वाली इन कारों में से किस गाड़ी को खरीदना आपके लिए फायदेमंद हो सकता है। आइए जानते हैं।

Sponsored

महावीर कुल्फी सेन्टर - बूंदी

महावीर कुल्फी सेन्टर की और से बूंदी वासियों को दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं

 नवंबर का महीना भारत की वाहन निर्माताओं के लिए काफी खास है। इस महीने में यूरोप की वाहन निर्माता Skoda के अलावा Maruti की ओर से भी नई गाड़ी को लॉन्‍च किया गया है। स्‍कोडा की Kylaq SUV और Maruti Dzire के बीच किसे खरीदना आपके लिए बेहतर (Skoda Kylaq Vs Maruti Dzire) हो सकता है। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।

Compact सेगमेंट में लॉन्‍च हुई दो गाड़ियां

देश में बड़ी संख्‍या में लोग कॉम्‍पैक्‍ट सेगमेंट के वाहनों को पसंद करते हैं। जिसे देखते हुए कंपनियों की ओर से भी इस सेगमेंट में कई वाहनों को लाया जाता है। बीते एक हफ्ते के दौरान ही देश में दो नई गाड़ियों को लॉन्‍च किया गया है। जिनमें Compact SUV और Compact Sedan शामिल हैं। Skoda Kylaq को SUV और Maruti Dzire को Sedan के तौर पर लाया गया है।

Skoda Kylaq Vs Maruti Dzire Features

Skoda Kylaq में कंपनी की ओर से कुछ बेहतरीन फीचर्स को ऑफर किया जाता है। शाइनी ब्‍लैक फ्रंट ग्रिल, 17 इंच अलॉय व्‍हील्‍स, एलईडी हेडलाइट्स, एलईडी डीआरएल, एलईडी टेल लाइट्स, ड्राइवर और को-ड्राइवर की 6वे इलेक्‍ट्रिकली एडजस्‍टेबल सीट्स, फ्रंट वेंटिलेटिड सीट्स, सिंगल पेन इलेक्ट्रिक सनरूफ, 20.32 सेमी डिजिटल इंस्‍ट्रूमेंट क्‍लस्‍टर, वायरलैस चार्जिंग, 25.6 सेमी इंफोटनेमेंट सिस्‍टम, ट्रंक में तीन किलोग्राम की क्षमता का हुक जैसे कई फीचर्स दिए गए हैं।