सऊदी क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान ने कहा कि इजराइल, गाजा और लेबनान में ‘नरसंहार’ को अंजाम दे रहा है। BBC की रिपोर्ट के मुताबिक प्रिंस सलमान सोमवार को रियाद में एक समिट को संबोधित कर रहे थे।प्रिंस सलमान ने कहा कि फिलीस्तीन एक आजाद देश है और उसे अलग देश का दर्जा मिलना चाहिए। उन्होंने ईरान के साथ रिश्तों में सुधार का भी संकेत दिया। सलमान ने इजराइल को ईरान पर हमला न करने की चेतावनी दी और वेस्ट बैंक और गाजा से इजराइली सेना की वापसी की भी मांग की।गाजा में जंग शुरू होने के बाद पहली बार है जब सऊदी अरब ने इजराइल की इतनी कड़ी आलोचना की है।अरब की पहल पर रियाद में मुस्लिम और अरब नेताओं ने मिडिल ईस्ट में इजराइली कार्रवाई पर चर्चा के लिए इमरजेंसी बैठक बुलाई गई थी। इसमें दुनिया के 50 से ज्यादा मुस्लिम देशों के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया।यह समिट ऐसे वक्त में बुलाई गई जब अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रम्प को जीत मिली है। माना जा रहा है कि माना जा रहा है कि इस्लामिक देश ट्रम्प पर एक नैतिक दबाव बनाना चाहते हैं ताकि वो इजराइल की कार्रवाई रुकवाएं।

Sponsored

ओम धगाल - पूर्व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य भाजपा युवा मोर्चा

ओम धगाल की और से हिंडोली विधानसभा क्षेत्र एवं बूंदी जिले वासियों को रौशनी के त्यौहार दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं