सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की पत्नी शीला शेखावत ने कहा- अगर हमें न्याय नहीं मिला तो हम छोड़ेंगे नहीं। हमें रास्ता जाम करना पड़े या भूख हड़ताल पर बैठना पड़े। आने वाले समय में हम रणनीति तय करेंगे। शीला शेखावत सोमवार को बाड़मेर में मीडिया से बात कर रही थी।उन्होंने कहा- पति के मर्डर केस में चार्जशीट पेश कर दी गई है। गैंगस्टर गोल्डी बराड़ और रोहित गोदारा के नाम हत्याकांड में शामिल है। उनके कनाडा में होने का अंदेशा है। सरकार और ANI ने भरोसा दिलाया था कि दोनों गैंगस्टर को जल्द पकड़ लेंगे।उन्होंने कहा- हमें भरोसा दिया गया कि गोल्डी बराड़ और रोहित गोदारा को भारत लाकर या तो उनका एनकाउंटर कर देंगे या फांसी की सजा देंगे। इस आश्वासन पर एक साल निकाल दिया है। आगे कोई गड़बड़ होती है तो करणी सेना अपने हिसाब से चलेगी। सेना के सदस्य क्या करेंगे यह तो समय बताएगा।