तमिलनाडु राज्य की सारागढ़ी शूटिंग अकादमी वेल्लाचैरी चेन्नई, में सम्पन्न हुई 33वीं ऑल इंडिया जी.वी. मावलंकर चैंपियनशिप में राजस्थान राइफल एशोसिएशन का प्रतिनिधित्व करते हुए थार के पिस्तौल शूटर ओमप्रकाश चौधरी का 10 मीटर पिस्तौल शूटिंग प्रतिस्पर्धा में 67वीं नेशनल शूटिंग कॉम्पिटिशन में चयन हुआ है, जो दिसम्बर में डॉ करणी सिंह शूटिंग अकादमी, नई दिल्ली में आयोजित की जाएगी। चेन्नई में सम्पन्न हुई शूटिंग चैंपियनशिप में भारतवर्ष के लगभग दो हज़ार शूटर्स ने पार्टिसिपेट किया जिसमें बालोतरा ज़िले के गिड़ा तहसील में गांव मलवा गोयलान के शूटर ओमप्रकाश का 10 वां स्थान रहा। आगामी जापान के नागोया शहर में आयोजित हो रहे एशियन गेम्स में देश का प्रतिनिधित्व करना और देश के लिए मेडल लाना ओमप्रकाश का लक्ष्य है इस लक्ष्य को साधने के लिए दिल्ली में अभ्यासरत है