बाड़मेर। ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज विभाग के परियोजना निदेशक एवं पदेन उप सचिव रतन लाल अटल ने बाड़मेर प्रवास के दौरान मनरेगा कार्यों का निरीक्षण किया।
परियोजना निदेशक एवं उप सचिव रतन लाल अटल ने बाड़मेर जिले में सनावड़ा,मुढो का तला, हाथमा एवं गडरा रोड़ ग्राम पंचायत में मनरेगा के तहत टांका निर्माण, इंटर लोकिंग सड़क, पौधारोपण कार्य का निरीक्षण कर लाभार्थियों से रूबरू हुए। उन्होंने संबंधित दस्तावेजो का भी अवलोकन किया। परियोजना निदेशक ने मनरेगा से कराए गए विकास कार्यों का भौतिक सत्यापन करने के साथ उनकी गुणवत्ता भी परखी। इस दौरान उन्होंने एससी एसटी बीपीएल श्रेणी के व्यक्तियों को लाभान्वित करवाने के साथ प्रगतिरत कार्यों को शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए। इस दौरान अधिशाषी अभियंता राम लाल जैन समेत कई अधिकारी उपस्थित रहे। इससे पहले परियोजना निदेशक ने मुख्य कार्यकारी अधिकारी राजेंद्रसिंह चांदावत से मिलकर बाड़मेर में मनरेगा के तहत कराए गए विकास कार्यों की जानकारी ली। उल्लेखनीय है कि ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज विभाग ने राज्य स्तर से अधिकारियों को नियुक्त करते हुए जिलों का दौरा कर मनरेगा कार्यों का निरीक्षण कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए थे।