साइबर स्कैम से जुड़े मामले आए दिन सामने आ रहे हैं। स्कैमर्स मासूम लोगों को नए-नए तरीके से अपने चंगुल में फंसा रहे हैं। अब इन्होंने एक नया तरीका खोज निकाला है। जिससे ये लोगों को अपने जाल में फंसाने में कामयाब भी हो रहे हैं। यह किसी के पास भी कॉल करते हैं और खुद को सरकारी संस्था से जुड़ा हुआ बताते हैं और पैसे की डिमांड करते हैं।
ओम धगाल - पूर्व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य भाजपा युवा मोर्चा
ओम धगाल की और से हिंडोली विधानसभा क्षेत्र एवं बूंदी जिले वासियों को रौशनी के त्यौहार दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं
स्कैमर्स आम लोगों के साथ ठगी करने के नए-नए तरीके तलाश रहे हैं। जब तक किसी एक फ्रॉड के बारे में लोगों को पता चलता है, तब तक ये मासूम लोगों को ठगने का कोई नया तरीका खोज लेते हैं। कुछ मामलों में स्कैमर्स बिजली या इंटरनेट जैसी जरूरी सर्विसों को काटने की धमकी देते हैं या फिर झूठा दावा करते हैं कि पीड़ित अवैध गतिविधियों में शामिल है। कई बार ऐसा करके ये अपने मकसद में कामयाब भी हो जाते हैं।
हाल के दिनों में ऐसे तमाम मामले सामने आए हैं, जिनमें लोगों से पैसे ऐंठे गए। इन्हीं मामलों को देखते हुए अब टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने लोगों को कुछ चेतावनी दी है।
TRAI की चेतावनी