अग्रवाल वैष्णव मोमीयान पंचायत का अन्नकूट महोत्सव रविवार को आयोजन किया गया। संस्था के अध्यक्ष चेतन मित्तल ने बताया कि अन्नकूट महोत्सव बृजगोपाल जी के मन्दिर रामपुरा में मनाया गया। इस दौरान भगवान बृजगोपाल जी को कड़ी, पूड़ी, मिक्स सब्जी सहित मिठाइयों का भोग लगाकर खुशहाली की कामना की गई। ऐसे में मन्दिर छप्पन भोग की खुशबू से महक उठा।सचिव महेंद्र मित्तल ने बताया कि कार्यक्रम आयोजित के अन्त में महाआरती भी की गया तथा प्रसाद वितरण किया गया। 

इस अवसर पर संरक्षक कैलाशचन्द्र गुप्ता, सोहनलाल अग्रवाल, गोपाललाल मित्तल, बालकिशन मित्तल, संजय गोयल, महिला मण्डल की संरक्षिका सावित्री गुप्ता, अध्यक्ष शिखा मित्तल, सचिव सुनीता गोयल, गिर्राज मित्तल, महेश मित्तलसहित अनेक सदस्य उपस्थित थे।