राजस्थान विद्युत प्रसारण श्रमिक संघ वृत कोटा की मासिक बैठक राजस्थान विद्युत प्रसारण श्रमिक संघ वृत कोटा के कार्यालय मे दोपहर 2 :00 बजे रखी गई।

मीडिया प्रभारी युवराज सिंह ने बताया कि बैठक की अध्यक्षता पी एस राजेश कार्यकारी अध्यक्ष ने कि मुख्य वक्ता योगेन्द्र सिंह हाडा प्रदेशाध्यक्ष, विशिष्ट अतिथि बंजरग लाल नागर प्रदेश उपाध्यक्ष, अमित कुमार शर्मा महासंघ उपाध्यक्ष, दिनेश टॉक उपाध्यक्ष रहे । कार्यक्रम का संचालन मुकेश गोस्वामी महामंत्री ने किया बैठक मे स्थानीय विषय पर चर्चा की तथा भारतीय मजदुर संघ जिला कोटा के अधिवेशन की रूपरेखा बनाई गई ओर जिला अधिवेशन को भव्य और सफल आयोजन पर विचार विमर्श किये गए।

 राजस्थान विद्युत प्रसारण श्रमिक वृत कोटा की आगामी बैठक प्रत्येक माह का दुसरा रविवार दोपहर 2:00 बजे रखने का सर्व सम्मति से निर्णय लिए गया। तथा पुरानी पेंशन स्कीम को लागू करवाने के विषय मे चर्चा की गई। प्रदेशाध्यक्ष योगेन्द्र सिंह हाडा ने संगठन को ओर मजबूत करने पर अपने विचार प्रकट किए तथा सभी कार्यकर्त्ताओ/कर्मचारियो को संगठित रहने का आह्वान किया । आज राजस्थान विद्युत प्रसारण श्रमिक संघ (सम्बन्ध भारतीय मजदूर संघ) वृत कोटा मे श्री लोकेंद्र कुमार नागर 132 के वी जी एस एस आई.ए. कोटा को प्राथमिक सदस्य ग्रहण करायी गई। बैठक मे रामकुमार नामा प्रदेश कार्यकारणी सदस्य ओर राजस्थान विद्युत प्रसारण श्रमिक संघ वृत कोटा पदाधिकारी व कार्यकर्त्ताओ ने भाग लिया ।