झुंझुनूं विधानसभा सीट से निर्दलीय प्रत्याशी राजेंद्र गुढ़ा ने देश में मुसलमानों की हालत के लिए कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराया। कहा- जिन मुसलमानों ने लालकिला-ताजमहल बनवाया उनके सारे रास्ते कांग्रेस ने बंद कर दिए। गुढ़ा ने डिप्टी सीएम दीया कुमारी पर भी तीखी टिप्पणी की, कहा- उनकी शादी में राजपूत समाज धरने पर बैठा था।डिप्टी CM दीया कुमारी को लेकर गुढ़ा बोले- वे राजपूत समाज की ठेकेदार बनकर झुंझुनूं आईं थी। उनका विवाह सिटी पैलेस में क्यों नहीं हुआ? शादी कहां हुई। मंडप कहां लगा?बता दें कि उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी 5 नवंबर को झुंझुनूं पहुंचीं थीं। उन्होंने भाजपा प्रत्याशी राजेंद्र भांबू के समर्थन में जनसंपर्क किया था। कार्यकर्ताओं की बैठक भी ली थी।निर्दलीय प्रत्याशी राजेंद्र गुढ़ा ने झुंझुनूं शहर के बड़ा मोहल्ला में शनिवार रात 9 बजे नुक्कड़ सभा करते हुए ये बातें कहीं। आज इसका वीडियो सामने आया। नुक्कड़ सभा में राजेंद्र गुढ़ा बोले- अशोक गहलोत तीन बार सीएम रहे, वसुंधरा राजे दूसरी बार सीएम रहीं। भजनलाल तो पहली बार के मुख्यमंत्री हैं। जब गहलोत और वसुंधरा का मैंने बैंड बजा दिया। तो भजनलाल मेरा क्या बिगाड़ लेंगे।मुख्यमंत्री ने झुंझुनूं में अपने प्रत्याशी के समर्थन में 10-10 मंत्री लगा दिए। 20-20, 30-30 विधायक यहां पड़े हैं।