बालोतरा, 09 नवंबर। जिला कार्यक्रम अधिकारी विजय सिंह ने बताया कि मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. वांकाराम चौधरी ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मंडली, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सिमरखिया, थोब, ब्लाऊ जाटी व सरवड़ी का आकस्मिक निरीक्षण किया।
सीएमएचओ डॉ. वांकाराम चौधरी ने कहा कि ब्लाऊ जाटी में नर्सिंग ऑफिसर अनुपस्थित पाया गया, जिसको कारण बताओ नोटिस दिया गया। उप स्वास्थ्य केन्द्र बडवाना चारणान व नयापुरा बंद पाया गया उनको कारण बताओ नोटिस जारी किया गया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. वांकाराम चौधरी ने सीएचसी मंडली के चिकित्सा अधिकारी प्रभारी को साफ सफाई के निर्देश दिए और रेड कैटेगरी वाले संस्थानों को प्रगति को सुधारने के निर्देश दिए गए। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ब्लाऊ जाटी में अव्यवस्थाएं पाई गई और उनको आज ही सुधारने के निर्देश दिए। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सरवड़ी में आरसीएच इंडिकेटर को जांचा गया जिसमें रिकॉर्ड को पूर्ण करने के निर्देश दिए गए। नव निर्माण बिल्डिंग के कार्य को जांचा गया है।
उक्त निरीक्षण में उप मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. रोहिताश व बीसीएमओ डॉ. गुमान सिंह उपस्थित रहे।