परिवार में रक्तदान करना परंपरा बन गया है, त्योहार, पुण्यतिथि, पर्व, जन्मदिवस पर रक्तदान करने की परंपरा जहां एक और सेवा का नया माध्यम बनी है वहीं दूसरी और जरूरतमंदों को समय पर रक्त उपलब्ध हो पा रहा है, ऐसे में रामगंज मंडी निवासी सुभाष गांधी की तृतीय पुण्यतिथि के अवसर पर अपना ब्लड सेंटर तलवंडी पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। रक्तदान शिविर संयोजक मुकेश चड्ढा ने बताया कि सुभाष गांधी ने जीवन में हमेशा सेवा के भाव से कार्य कर लोगों की मदद की है और इसी सेवा भाव को ध्यान में रखते हुए परिवार के सदस्यों ने रक्तदान किया। इस अवसर पर 13 यूनिट रक्तदान हुआ जिसमें परिवार के सदस्य, मित्रगण उपस्थित रहे। इस अवसर पर उनकी पुत्री गीता चड्ढा, मनीष गांधी, कविता गांधी, गौरव, जतिन पीयूष सहित कई लोग उपस्थित रहे। इस अवसर पर टीम जीवन दाता के संयोजक भुवनेश गुप्ता ने कहा कि एक परिवार के सभी सदस्यों का रक्तदान पारिवारिक जागरूकता प्रदर्शित करता है । युवाओ में रक्तदान के प्रति उत्साह प्रेरणा अनुकरणीय है । सभी का आभार व्यक्त किया।

Sponsored

पटौदी इंटरप्राइजेज एवं अलगोजा रिसोर्ट - बूंदी

पटौदी इंटरप्राइजेज एवं अलगोजा रिसोर्ट कीऔर से बूंदी वासियों को दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं