प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के एक पेड़ माँ के नाम अभियान से प्रेरित होकर शहर के अमर कटला निवासी श्रीमती कांता देवी नुवाल ने अपने 92 वें जन्मदिवस पर परिजनों के साथ विभिन्न प्रजातियों के सात पौधे रौपकर उनके संरक्षण व संवर्धन की प्रतिबद्धता दोहराई। कार्यक्रम से जुडे पुरुषोत्तम दास नुवाल ने बताया कि शहर के नैनवां रोड़ स्थित आदर्श विद्या मंदिर बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय परिसर में बिल्व पत्र, आंवला, कल्प वृक्ष, आम, रुद्राक्ष आदि के पौधे लगाकर कर चयनित 50 बालिकाओं को ऊनी जर्सियाँ वितरित की। इस दौरान भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष कुंज बिहारी बील्या व पूर्व जिला प्रवक्ता संजय लाठी ने अपने-अपने विचार व्यक्त कर पर्यावरण की रक्षा व सुरक्षा के लिए सदैव तत्पर रहने का आह्वान किया। कार्यक्रम का संचालन विद्यालय परिवार के प्रहलाद शर्मा ने तथा नाथू लाल वैष्णव ने धन्यवाद ज्ञापित किया। इस दौरान सर्राफा व्यवसायी जगदीश लड्ढा, महावीर नुवाल, रेखा नुवाल, स्नेहलता नुवाल, अस्मिता नुवाल, उदय प्रकाश शर्मा, हनुमान प्रसाद शर्मा उपस्थित रहे।इसी प्रकार मालनमासी बालाजी स्थित आदर्श विद्या मंदिर के चयनित 42 भैया-बहिनों को ऊनी जर्सियाँ वितरित कर उनके उज्ज्वल भविष्य की मंगल कामना की। दोनो विद्यालय परिवार की और से श्रीमती कांता नुवाल को स्मृति चिन्ह, शाल ओढ़ाकर व श्रीफल भेंटकर सम्मान किया।