भाजपा नेता किरीट सोमैया ने दावा किया है कि मुंबई में रोहिंग्या और बांग्लादेशी घुसपैठियों की संख्या बढ़ती जा री है। अगर यही हाल रहा तो 2051 तक शहर में हिंदू आबादी घटकर सिर्फ 54% रह जाएगी।किरीट सोमैया ने कहा, "मेरे पास टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंसेज की एक रिपोर्ट है। इस रिपोर्ट के अनुसार शहर में हिंदू आबादी घट जाएगी। इसलिए हम (भाजपा) कहते हैं 'एक है तो सुरक्षित है।"किरीट ने यह भी दावा किया कि अगले 27 साल में गोवंडी, मानखुर्द, धारावी और कुर्ला की झुग्गियों में रोहिंग्याओं की संख्या बढ़ जाएगी। सोमैया ने पीएम मोदी की 'एक हैं तो सुरक्षित हैं' टिप्पणी का समर्थन किया और कहा- मुंबई कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा है वे मुंबई में सभी अवैध मस्जिदों को मान्यता देंगे। 'लव जिहाद' को रोकने और लव जिहाद के सभी मामलों को वापस लेने के लिए कानून नहीं बनने देंगे। इसलिए मतदाताओं ने फैसला किया है कि एक हैं तो सुरक्षित हैं।