नीदरलैंड की राजधानी एम्स्टर्डम में गुरुवार रात को एक फुटबॉल मैच के बाद इजराइली फैंस पर हमला हुआ है। इस दौरान फैंस के साथ मारपीट की गई है। हमले में कम से कम 10 लोग घायल हुए हैं। इनमें से 5 को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा है। इसके चलते इजराइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने फैंस को वापस लाने के लिए प्लेन भेजा है।उधर एम्स्टर्डम पुलिस ने मामले में अब तक 62 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म 'X' पर पोस्ट कर बताया कि उन्होंने हमले की जांच शुरू कर दी है।हालांकि पुलिस ने गिरफ्तार किए गए लोगों के बारे में जानकारी नहीं दी है। यह भी साफ नहीं हो पाया है कि मैच के बाद हिंसा कहां और कब शुरू हुई। पुलिस ने बताया कि हमले में शामिल दंगाईयों ने इजरायली फैंस को ढूंढ़कर उन पर हमला किया। नीदरलैंड और इजरायल दोनों ने इस हमले की निंदा की है।

Sponsored

पटौदी इंटरप्राइजेज एवं अलगोजा रिसोर्ट - बूंदी

पटौदी इंटरप्राइजेज एवं अलगोजा रिसोर्ट कीऔर से बूंदी वासियों को दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं