आबकारी विभाग ने अवैध शराब बिक्री के खिलाफ की कार्रवाई अवैध ब्रांच से बड़ी मात्रा में अंग्रेजी व देसी शराब की बरामद
ओम धगाल - पूर्व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य भाजपा युवा मोर्चा
ओम धगाल की और से हिंडोली विधानसभा क्षेत्र एवं बूंदी जिले वासियों को रौशनी के त्यौहार दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं
बूंदी।जिला आबकारी अधिकारी बूंदी के निर्देशन में आबकारी सीआई अजय शर्मा के नेतृत्व में टीम ने जिले में अवैध शराब बिक्री के खिलाफ कार्रवाई करते हुए देहित क्षेत्र में अवैध रूप से संचालित ब्रांच से बड़ी मात्रा में अंग्रेजी व देसी शराब बरामद कर एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। शर्मा ने बताया कि अवैध शराब बिकी की सूचना पर मौके पर पहुंचे जहां विष्णु प्रसाद पुत्र मांगी लाल जाति मीणा उम्र 44 वर्ष निवासी लाडपुर पुलिस थाना केशोरायपाटन अवैध रूप से शराब बेचता हुआ पाया गया। जिसके कब्जे से 9 गत्ता कार्टूनो मे रखी विभिन्न ब्रांड की शराब बरामद की।
जिसमे 240 पव्वे घुंघरू देसी सादा मदिरा 50 यूपी नीला ढक्कन , 48 पटवे ग्लोबस ग्रीन व्हिक्की आरएमएल देसी मदिरा हरा ढक्कन, 12 बियर tuborg premium beer, 03 बोतल episode classic whisky , 14 episode classic whisky , 05 पाँच ग्रीन लेबल व्हिस्की पीला ढक्कन , 9 पव्वे ग्रीन लेबल व्हिस्की पीला ढक्कन बरामद हुए। मुल्जिम को मौके से गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जिसे 15 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजने के आदेश दिए। कार्यवाही में अजय शर्मा सीआई बून्दी हंसराज पीओ बून्दी व सोहन पाल सिपाही, रणमाल सिंह सिपाही,कृष्ण गोपाल सिपाही मय होमगार्ड जाब्ता शामिल रहे।