कापरेन ब्रांच के टेल क्षैत्र के नोताडा,ढगारिया,झपाइता,रेबारपुरा,पचीपला,प्रतापगढ़, छप्पन पुरा,डपटा,डडवाडा, झोपड़ियां, पाटन ब्रांच के घाट का बराना,झपाइता,चहीचा,कोटा खूर्द,लबान,गुहाटा,बगली,बहडावलीखाख्टा माखीदा,पापडी,आदि गांवों के टेल क्षेत्रों के किसानों को रेलने के लिए किसान नहरी पानी का इंतजार कर रहे हैं,देईखेडा सरपंच राजकुमार मीना विधायक प्रतिनिधि अशोक मीना ने कहा कि सीएडी प्रशासन के अधिकारियों द्वारा टेल क्षैत्र की ना तो पानी को लेकर मोनिटरिंग की जा रही है ना ही पेट्रोलिंग भगवान भरोसे टेल क्षैत्र में पानी चलाया जा रहा है एक सप्ताह से ज्यादा बीत जाने के बावजूद टेल क्षैत्र की माईनरे अभी तक सूखी पडी है समय रहते सीएडी प्रशासन पर्याप्त मात्रा में टेल क्षैत्र में नहरी पानी पहुंचाया जाये अन्यथा किसानों का धीरे-धीरे सब्र टूटता जा रहा है किसान नेता नरेंद्र मीना बहडावली,जल प्रबंधन समिति अध्यक्ष लखन मीना, किसान नेता महेश मीना, सरपंच बद्रीलाल मीना, पूर्व उप सरपंच राजेश मीना, कांग्रेस नेता प्रहलाद प्रतिहार, किसान नेता दानबिहारी मीना, आदि क्षैत्र जनप्रतिनिधियों व कांग्रेस नेताओं ने सीएडी प्रशासन से टेल क्षैत्र में पर्याप्त मात्रा में नहरी पानी पहुंचाने की मांग को लेकर संभागीय आयुक्त व अधीक्षण अभियंता से शीघ्र मांग की है।

"टेल क्षैत्र के गांवों में सीएडी प्रशासन के अधिकारियों से पर्याप्त मात्रा में नहरी पानी पहुंचाने को लेकर पेट्रोलिंग व मोनिटरिंग करने को लेकर बात की है टेल क्षैत्र के किसान नहरी पानी के इंतजार में हैं 

शीघ्र ही प्रशासन नहरी पानी की व्यवस्था सुनिश्चित करें।