अन्नकूट महोत्सव व वैश्य महासंगम -2024 का आयोजन सीएडी ग्राउंट में 16 नवम्बर को किया जाएगा। कार्यक्रम के सफल आयोजन को लेकर तैयारी बैठक का आयोजन शुक्रवार को महावीर नगर स्थित कार्यालय में किया गया। इस अवसर पर अहम निर्णय लिए गए। अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन जिला कोटा की और से आयोजित किए जा रहे अन्नकूट महोत्सव व महासंगम को लेकर वैश्य समाज के सभी घटकों का सहयोग प्राप्त हो रहा है।
अन्नकूट महोत्सव के मुख्य संयोजक प्रकाश चंद गुप्ता व अध्यक्ष दिनेश विजय की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में अनुकूल को सफल बनाने को लेकर लोगों ने अपने विचार व्यक्त किये, वहीं कई सुझावों को अमल में लाए जाने पर चर्चा की गई। अध्यक्षता कर रहे प्रकाश चंद गुप्ता ने कहा कि कोटा का वैश्य समाज का अन्नकूट पूरे देश भर में सबसे विख्यात है और सबसे वृहद और सुव्यवस्थित है। अन्नकूट के माध्यम से देश भर के समाज को जोड़ने का अनूठा प्रयास किया जाता है वहीं सभी घटकों को एक मंच पर लाकर बेटी बुहार की गुहार लगाई जाएगी। संभागीय अध्यक्ष आर के राजवंशी ने कोटा संभाग से आने वाले समाज के लोगों एवं विभिन्न योजनाओं पर अपनी बात रखी। जिला महामंत्री भुवनेश गुप्ता एवं जगदीश चुनेवाला ने बताया कि इस महाकुंभ में युवाओं की टीम एक ड्रेस कोड में नजर आएगी साथ ही अन्य व्यवस्थाओं में अपनी सक्रिय भूमिका निभाएगी। वैश्य महासंगम में महिलाओं की भी विशेष भूमिका रहेगी। जिला महिला अध्यक्ष रजनी गुप्ता ने बताया कि महिलाएं भी एक ड्रेस कोड में नजर आएगी और कार्यक्रम को सफल बनाने में सहभागिता निभाएंगी। अंजु गोयल एवं रेनू गुप्ता ने बताया कि युवाओं की टीम बुजुर्गों को पूरा सहयोग प्रदान करते हुए अन्नकूट में उनकी मदद करेगी। इसके साथ ही अतिथि सत्कार भी किया जाएगा। प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य मुकेश विजय ने बताया कि राजस्थान में वैश्य समाज की बड़ी संख्या है ऐसे में अलग-अलग जिलों में संपर्क कर लोगों को अन्नकूट से जोड़ने का प्रयास किया जाएगा। कार्यक्रम के मुख्य संयोजक प्रकाश चंद्र गुप्ता एवं युवा अध्यक्ष रामबाबू गुप्ता ने बताया कि कोटा का अनुकूल देश में अपनी अलग ही पहचान रखता है ऐसे में यहां करीब 25 से 30 हजार लोगों के अन्नकूट में आने की व्यवस्थाएं की जा रही है। युवती अध्यक्ष महिमा बंसल ने बताया कि युवतियों की भी एक टीम पूरे प्रयास के साथ लोगों में जागरूकता का संदेश देगी एवं अन्नकूट के माध्यम से समाज में विवाह की बढती उम्र पर चिंता व्यक्त करते हुए जागृति लाने का भी प्रयास करेगी, ताकि समय रहते विवाह योग्य युवक युवतियां अपना घर बसा सके और एक सभ्य समाज का निर्माण कर सके। महामंत्री भुवनेश गुप्ता ने बताया कि इस अवसर पर भगवान गिराज धरण की झांकी सजाई जाएगी एवं महालक्ष्मी जी की झांकी के भी दर्शन होंगे। इस अवसर विभिन्न समितियां का गठन किया गया है जो व्यवस्थाओं में अपनी सहभागिता निभाएंगे, जिसमें भोजन समिति, पार्किंग समिति, मंच संचालन समिति, भोजशाला समिति, विद्युत समिति, भोजन समिति, स्वागत समिति, अतिथि सम्मान, व्यवस्था समिति सहित विभिन्न समितियों का गठन किया गया है। कार्यक्रम के दौरान अग्रवाल, सकल दिगम्बर जैन, माहेश्वरी, खंडेलवाल, विजयवर्गीय, पोरवाल, मेड़तवाल, चित्तौड़ा, पोकरा, माथुर वैश्य, वार्ष्णेय, महावर वैश्य, दिगम्बर जैन, ओसवाल जैन, गहोई वैश्य, माहौर वैश्य, ओमर वैश्य, अग्रहरि वैश्य, रोहतगी वैश्य घटकों का विशेष सहयोग रहेगा। बैठक में द्वारकालाल खंडेलवाल , शिव कुमार गुप्ता , पुरुषोत्तम चित्तौड़ा , शिव चरण गुप्ता सुमित विजय , गिरिराज विजय , निधि गुप्ता , प्रमोद मित्तल , पुष्पांजलि विजय, राधेश्याम गुप्ता, दिनेश पालीवाल , मनीष माहेश्वरी , नितिन मेहता , अमित गुप्ता सहित कई समाज बंधु और पदाधिकारी उपस्थित थे ।