कोटा।
विज्ञान नगर थाना पुलिस ने बन्धन बैंक में दिन दहाड़े लूट की वारदात की घटना का पर्दा फाश करते हुए वारदात में शामिल दो आरोपी शहजाद अली पुत्र अब्दुल शकूर निवासी बोम्बे योजना उद्योगनगर व नदीम खान पुत्र फरीद खान निवासी इन्द्रा कोलोनी थाना विज्ञाननगर को केशारायपाटन जिला बून्दी से डिटेन कर बाद अनुसंधान बापर्दा गिरफ्तार किया गया। मुल्जिमान से लूट की गई राशी, टैबलेट व अन्य सामान के संबंध में अनुसंधान जारी है।
विज्ञान नगर थानाधिकारी पुष्पेंद्र ने बताया कि फरियादी हरिओम बैरवा पुत्र बिरधीलाल बैरवा बन्धन बैंक में RO पर पर कार्य करता था, फरियादी का कहना था कि में दिनांक 11.10.2024 को कलेक्शन करता हुआ। इन्द्रा कोलोनी पहुंचा तो मेरे बैग में कलेक्शन के 35000/- रुपये, एक कलेक्शन टेबलेट तथा दो मोरको (फिंगर प्रिन्ट), एक रजिस्टर था जिसको दो व्यक्ति मुझसे छीनकर भाग गये। उक्त घटना रिपोर्ट पर मुकदमा नम्बर 297/2024 धारा 309(4),3(5) बीएनएस में दर्ज कर मुल्जिमान की तलाश की जा रही थी। विज्ञाननगर पर विशेष टीमों का गठन किया गया। थाना विज्ञाननगर पर गठित टीमों द्वारा घटनास्थल के आसपास का निरीक्षण एवं सीसीटीवी फुटेज तथा तकनिकी सहायता एवं मुखबीर की सूचना से प्रकरण में वांछित दोनो आरोपी शहजाद अली पुत्र अब्दुल शकूर व नदीम खान पुत्र फरीद खान को केशारायपाटन जिला बून्दी से डिटेन कर बाद अनुसंधान बापर्दा गिरफ्तार किया गया। मुल्जिमान से लूट की गई राशी, टैबलेट व अन्य सामान के संबंध में अनुसंधान जारी है। उक्त आरोपीगण को माननीय न्यायालय में पेश कर पुलिस रिमाण्ड प्राप्त कर लूट की राशी, टैबलेट व अन्य सामान को बरामद किया जावेगा।