बालोतरा, 08 नवंबर। जिले में केन्द्रीय पेट्रोकेमिकल्स इंजिनियरिंग एवं तकनीकी संस्थान (सिपेट) की स्थापना हेतु जयपुर स्थित संस्थान के अधिकारीयों रीको द्वारा प्रस्तावित आरपीजेड औद्योगिक क्षेत्र में उपलब्ध भूमि का अवलोकन किया गया।

रिको क्षेत्रीय प्रबंधक सुशील कटियार ने बताया कि सीआईपीईटी टीम द्वारा शुक्रवार को रीको द्वारा स्थापित बोरावास प्रथम चरण एवं मण्डापुरा में प्रस्तावित भूमि का मौका निरीक्षण किया गया। 

उन्होंने बताया कि जिले में पेट्रोकेमिकल से सम्बंधित उद्योगों की अपार संभावना को देखते हुए सीआईपीईटी टीम द्वारा जिले में स्कील डवलपमेन्ट, तकनीकी शिक्षा एवं पेट्रोकेमिकल्स आधारित परीक्षण हेतु संस्थान की स्थापना की जानी है। इस सम्बंध में टीम द्वारा एचआरआईएल के अधिकारियों से चर्चा कर आवश्यकतानुसार स्कील डवलपमेन्ट प्रोग्राम चलाने हेतु कहा गया। संस्थान की स्थापना से बालोतरा जिले में स्थापित होने वाली पेट्रोकेमिकल्स इकाईयों को कुशल कर्मचारी एवं तकनीकी परीक्षण सुविधा उपलब्ध होगी।