कोटा. कनवास थाना क्षेत्र में हुई शराब ठेके पर लूट की घटना में पुलिस ने बड़ी कामयाबी हासिल की है। पुलिस अधीक्षक सुजीत शंकर ने बताया कि इस मामले में चार आरोपियों में से दो को गिरफ्तार कर लिया गया है। जानकारी के अनुसार, 10 अक्टूबर को कनवास में स्थित एक शराब ठेके पर अज्ञात बदमाशों ने सेल्समैन को धमकाकर 10700 रुपये नकद, एक मोबाइल फोन और दो शराब की बोतलें लूट ली थी। इस घटना के बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए एक विशेष टीम का गठन किया।अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामकल्याण मीणा के निर्देशन में और वृत्ताधिकारी अभय कुमार के सुपरविजन व कनवास थानाधिकारी श्यामाराम के नेत्रत्व में टीम ने लगातार प्रयास करते हुए शेष दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान समीर उर्फ ईची (23 वर्ष) जाती मुस्लिम और योगेश उर्फ अन्शू (20 वर्ष) जाती वाल्मीकि के रूप में हुई है। दोनों आरोपी कोटा शहर के रहने वाले हैं।