जम्मू-कश्मीर के बारामूला के सोपोर में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच गुरुवार रात से एनकाउंटर जारी है। यहां 2-3 आतंकियों के छिपे होने की खबर मिली थी, जिसके बाद सर्च ऑपरेशन चलाया गया।रिपोर्ट्स के मुताबिक सोपोर के पानीपुरा और सगीपोरा इलाके में रात भर फायरिंग हुई। शुक्रवार सुबह से एक बार फिर सेना और आतंकियों के बीच गोलीबारी शुरू हो गई।इससे पहले, गुरुवार को किश्तवाड़ के अधवारी इलाके में आतंकियों ने 2 विलेज डिफेंस गार्ड्स की हत्या कर दी। पुलिस ने बताया कि मुंजला धार जंगल में मवेशियों को चराने गए विलेज डिफेंस गार्ड को आतंकियों ने किडनैप किया और उन्हें गोली मार दी।मृतकों की पहचान ओहली-कुंतवाड़ा के विलेज डिफेंस गार्ड नजीर अहमद और कुलदीप कुमार के रूप में हुई है। सेना, आतंकियों को ढूंढने सर्च ऑपरेशन चला रही है। विलेज गार्ड पर हमले और हत्या की जिम्मेदारी आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के कश्मीर टाइगर्स ग्रुप ने ली है। कश्मीर टाइगर्स ने सोशल मीडिया पर डिफेंस गार्ड के शवों की तस्वीरें शेयर की, जिसमें दोनों के मुंह से खून बह रहा था। दोनों के आंखों में पट्टी भी बंधी थी। पोस्ट में लिखा है- कश्मीर की आजादी तक यह जंग जारी रहेगी।