रोहा और चापरमुख में आज भगवान भास्कर को प्रात कालीन अर्घ्य अर्पीत कर चार दिवसीय महापर्व छठ पुजा समापन हुवा और समस्त क्षेत्र छठी मैया और भगवान भास्कर की जयकारों से भक्तिमय हो गया।
गत ५नवंबर को नहाय खाय के साथ शुरु चार दिवसीय लोकआस्था और सुर्योपासना का महापर्व के द्वितीय दिन खरना एवं तृतीय श्रद्धालुओं ने अस्तचलगामी भगवान भास्कर को संध्या अर्घ्य अर्पीत करने के साथ आज प्रात:श्रद्धालु और छठ व्रत धारी भूर 4बजे अपने परिवार और मित्रों के साथ रोहा पुरानीचारिआली छठ पुजा घाट और चापरमुख मारवाड़ी पट्टी स्थित छठ पुजा घाट पर पहुंच धुप द्वीप प्रज्वलित कर पुजा अर्चना कर उगते हुवे सूर्य देव को प्रात कालीन अर्घ्य अर्पीत कर ३६घंटे के निर्जला व्रत का पारण कर चार दिवसीय महापर्व का समापन करने के साथ ही श्रद्धालुओं ने भगवान भास्कर और छठ मैया के गीतों और जयकारों से समस्त क्षेत्र भक्तिमय बना दिया।
प्रात कालीन अर्घ्य में सैकड़ों पुरुष महिला युवक युवती उपस्थित रह पुजा अर्चना कर शुख शांति और समृद्धि की कामना करने के साथ ही विवाहित महिलाओं ने एक दुसरे की मांग में सिंदूर लगा सदा सुहागीन की कामना की।