बाड़मेर। जिला कलक्टर टीना डाबी ने गुरूवार को  शिव उपखंड मुख्यालय पहुचंकर विभिन्न राजकीय कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने उपस्थित कार्मिकों की उपस्थिति, कार्यालय में लंबित परिवादों और कामकाज का निरीक्षण किया।
जिला कलक्टर ने पुलिस थाना शिव पहुंचकर महिला डेस्क, स्वागत कक्ष और थानाधिकारी कार्यालय का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने थानाधिकारी और वृत्ताधिकारी शिव के साथ कानून व्यवस्था के संबंध में समीक्षा बैठक ली। इसके बाद उन्होंने उपखंड कार्यालय पहुंचकर उपखंड अधिकारी कार्यालय का निरीक्षण किया। उन्होंने सम्पर्क पोर्टल पर लंबित परिवादों के शीघ्र निस्तारण के निर्देश दिए। इस दौरान उन्हांने लंबित पत्रावलियों की जानकारी प्राप्त कर समय पर निस्तारित करने के निर्देश दिए। अधिकारियों को कार्यालय की साफ-सफाई एवं आने वाले परिवादियों के कार्यों को तत्तकाल निर्देशित किया। इसके साथ ही उन्होंने उपखंड कार्यालय में बने मतदान केन्द्र का भी निरीक्षण किया। इस अवसर पर उनके साथ उपखंड अधिकारी शिव हनुमान राम, तहसीलदार विकास सारण, वृत्ताधिकारी और थानाधिकारी समेत विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।