अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने 2020 का चुनाव हारने के बाद अपने वफादार भारतवंशी शख्स को रक्षा मंत्रालय में महत्वपूर्ण पद पर अपॉइंट करने की कोशिश की। तब चुनाव हारने के बाद कमजोर हो चुके ट्रम्प को तत्कालीन जॉइंट चीफ ऑफ स्टाफ मार्क मिली ने कानून न तोड़ने की चेतावनी दी। ट्रम्प को प्लान बदलना पड़ा।कुछ समय बाद ट्रम्प ने उसी शख्स को FBI का डिप्टी डायरेक्टर बनाने की कोशिश की थी, लेकिन तब अटार्नी जनरल बिल बार ने धमकी दी कि ऐसा उनकी लाश पर ही हो पाएगा।इस कोशिश में भी नाकाम होने के बाद ट्रम्प ने फिर उसी शख्स को CIA का डिप्टी डायरेक्टर बनाना चाहा। इस पर CIA की हेड गिना हास्पेल नाराज हो गईं और इस्तीफा देने की धमकी दी। उपराष्ट्रपति माइक पेंस और दूसरे बड़े नेताओं के हस्तक्षेप के बाद ट्रम्प ने यहां भी अपने हाथ पीछे खींच लिए। डोनाल्ड ट्रम्प 20 जनवरी 2025 को राष्ट्रपति पद की शपथ लेंगे। इससे पहले ट्रम्प और उनकी टीम अपने नए मंत्रिमंडल के लिए अधिकारियों को चुनने की प्रक्रिया शुरू करेंगे। ट्रम्प प्रशासन में भारतवंशी विवेक रामास्वामी और बॉबी जिंदल के अलावा काश पटेल की भी चर्चा है। इन्हें अहम पद दिया जा सकता है।मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पटेल को सेंट्रल इंटेलिजेंस एजेंसी (CIA) की जिम्मेदारी मिल सकती है। वे इस पद के लिए शीर्ष दावेदार बताए जा रहे हैं। कुछ रिपोर्ट्स में ये भी दावा किया गया है कि ट्रम्प पटेल को CIA चीफ बनाने का विचार बहुत पहले ही बना चुके हैं।