बालोतरा, 07 नवंबर। जिले में गुरूवार से 'स्वस्थ नारी चेतना अभियान' की शुरूआत की गयी। जिसके तहत महिलाओं को ब्रेस्ट एवं सर्वाइकल कैंसर के प्रति जागरूक करने के साथ ही उपचार दिया जाएगा। अभियान आगामी 10 जनवरी 2025 तक चलाया जाएगा।

Sponsored

पटौदी इंटरप्राइजेज एवं अलगोजा रिसोर्ट - बूंदी

पटौदी इंटरप्राइजेज एवं अलगोजा रिसोर्ट कीऔर से बूंदी वासियों को दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं

सीएमएचओ डॉ. वांकाराम चौधरी ने बताया कि राजस्थान में कैंसर से होने वाली अधिकांश मौतों के लिए तीन कॉमन कैंसर ऑरल, ब्रेस्ट व सर्वाइकल कैंसर जिम्मेदार है। प्रारम्भिक अवस्था में कैंसर मरीज की पहचान कर उपयुक्त उपचार करने से इससे होने वाली मृत्यु को कम किया जा सकता है। पिछले कुछ दशकों में कैंसर रोग का बोझ बढ़ा है और राजस्थान भी इस चुनौती का सामना कर रहा है। जिसका मुख्य कारण जीवनशैली में परिवर्तन, खान-पान, तम्बाकु सेवन, समय पर निदान नहीं होना, नियमित समुचित उपचार का अभाव एवं फॉलोअप का अभाव है।

व्यापक रूप से होंगी जागरूकता गतिविधियां

डिप्टी सीएमएचओ डॉ. रोहितांश पंचारिया ने बताया कि अभियान के दौरान जिले में कैंसर स्क्रीनिंग कैम्प आयोजित किए जाएंगे। इसके तहत कैंसर के कारण, लक्षण एवं स्क्रीनिंग के संबंध में आमजन को जागरूकता किया जाएगा। ग्राम एवं वार्ड स्तर पर विद्यालयों में कैंसर से संबंधित रैली एवं संगोष्ठी प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। साथ ही प्रिंट, इलेक्ट्रानिक मीडिया द्वारा प्रचार प्रचार किया जाएगा। प्रभात फेरी, नुक्कड नाटक, स्वयं सहायता समुह, गैर सरकारी संगठन व जन प्रतिनिधियों के माध्यम से सामाजिक गतिशीलता कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।