प्रदेश में विधानसभा की 7 सीटों पर होने जा रहे उपचुनाव में प्रचार के लिए बीजेपी ने पूरी ताकत लगा दी है। सूत्रों की मानें तो पार्टी इस बार पूर्व सीएम वसुंधरा राजे को चुनावी कैंपेन में उतार सकती है। इस बात के संकेत खुद बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ ने दिए हैं।जातिगत और क्षेत्रीय समीकरणों को साधने के लिए इस बार चुनाव प्रचार की विशेष रणनीति बनाई गई है। नेताओं को उनके प्रभाव वाले क्षेत्रों में ही प्रचार की जिम्मेदारी दी गई है। इस बात का विशेष ख्याल रखा गया है कि अगर किसी सीट पर किसी नेता के जाने से पार्टी को नुकसान का खतरा है, तो ऐसे नेताओं को वहां प्रचार से दूर ही रखा गया है।सीएम भजनलाल शर्मा, उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी और प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ सभी 7 सीटों पर प्रचार करेंगे। इनके अलावा कोई भी स्टार प्रचारक सभी 7 सीटों पर प्रचार करने नहीं जाएगा। विधानसभा चुनाव के बाद से ही पार्टी कार्यक्रमों से दूरी बनाने वाली पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे इन उपचुनाव में पार्टी के लिए प्रचार करती हुई नजर आ सकती हैं। पार्टी सूत्रों की मानें तो झुंझुनूं विधानसभा सीट पर वसुंधरा की सभा आयोजित करवाने की तैयारी चल रही है।झुंझुनूं से बीजेपी प्रत्याशी राजेन्द्र भांबू राजे गुट के नेता माने जाते हैं। वहीं बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ का भी राजे के साथ बेहतर तालमेल है। राठौड़ का भी कहना है कि उपचुनाव में राजे का चुनाव प्रचार कार्यक्रम बन रहा है।गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव में राजे ने खुद को झालावाड़-बारां लोकसभा क्षेत्र तक ही सीमित कर लिया था। इस सीट से उनके बेटे दुष्यंत सिंह चुनावी मैदान में थे। उन्होंने किसी अन्य सीट पर पार्टी के लिए प्रचार नहीं किया था।