राइजिंग राजस्थान एजुकेशन प्री सम्मिट 2024 का आज यहां सीतापुर स्थित होटल इंटरकॉन्टिनेंटल आयोजन किया गया। सम्मिट में कुल 28050.62 करोड़ रुपए के 507 एमओयू किए गए।

राइजिंग राजस्थान एजुकेशन प्री सम्मिट का शुभारंभ माननीय मुख्यमंत्री राजस्थान सरकार भजनलाल शर्मा ने किया। इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री डॉक्टर प्रेमचंद जी बेरवा, युवा एवं खेल मामला के मंत्री राज्यवर्धन राठौड़ एवं शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर मंचसीन रहे।

शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर ने कहा कि अपनी माटी से जुड़ने के लिए मैं राजस्थान के लोगों का, निवेशकों, भामाशाहों, दानदाताओं का आभार प्रकट करता हूं। शिक्षा जीवन की नींव होती है, जो भी मंजिलें तय की जाएंगी, यह उनका आधार होगी। हम शिक्षा के साथ संस्कार देने के लिए प्रतिबद्ध हैं।  

पहली बार समय पर पाठ्यपुस्तकों का वितरण ५ जुलाई को किया गया। विभाग ने सात करोड़ पौधे लगाकर विश्व कीर्तिमान बनाया। एक करोड़ से ज्यादा लोगों ने सूर्य नमस्कार कर रिकॉर्ड बनाया। ऐसी कई उपलब्धियां हमने हासिल की है। मैं उन सभी का धन्यवाद देता हूं जिन्होंने अपनी कड़ी मेहनत की कमाई नौनिहालों की उन्नति के लिए प्रदान की है।

इन विभागों में किए गए एमओयू 

- स्कूल शिक्षा विभाग में 2043.75 करोड़ रुपए के 61 एमओयू। 

- संस्कृत शिक्षा विभाग में 105 करोड़ रुपए के 12 एमओयू।

- उच्च शिक्षा व तकनीकी शिक्षा विभाग 23871.87 करोड़ रुपए के 425 एमओयू।

- युवा मामले एवं खेल विभाग 2000 करोड़ रुपए के 4 एमओयू।

- कौशल एवं उद्यमिता विभाग के तहत 30 करोड़ के 5 एमओयू।

- कुल 28050.62 करोड़ रुपए के 507 एमओयू।