शिक्षा मंत्री ने डोटासरा से 'X' पर सवाल पूछा तो जुबानी जंग हो गई. आरोप-प्रत्यारोप की यह बहस अब मंदबुद्धि और मकड़जाल शब्दावली तक पहुंच गई. मदन दिलावर ने डोटासरा से उनके टर्म में प्रमोशन नहीं करने पर सवाल पूछा. उन्होंने 'X' पर पोस्ट करके सात सवाल पूछे.
पढ़िए मदन दिलावर ने क्या पूछा सवाल
· कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डोटासरा बताएं कि उन्होंने अपने कार्यकाल में एक भी पदोन्नति क्यों नहीं की?
· हमने 6300 व्याख्याता की वाइस प्रिंसिपल के पद पर पदोन्नति की .
· 11155 पदों के डीपीसी के प्रस्ताव आरपीएससी को भेजे हुए हैं. जो माननीय न्यायालय के विचाराधीन वाद के कारण स्थगित है. जल्द ही निस्तारण का प्रयास.
· तृतीय श्रेणी के 23000 शिक्षक अधिशेष जिनका रिक्त पदों पर समायोजन शीघ्र.
· 5131 पदों पर भर्ती के लिए भर्ती एजेंसी को भेजी प्रार्थना .
· 13821 पदों पर नवीन सीधी भर्ती की स्वीकृति के लिए प्रस्ताव विचाराधीन.
· रीट केवल अध्यापक भर्ती पात्रता परीक्षा. शिक्षक भर्ती परीक्षा का आयोजन अलग से होगा जिसमें लेवल वन के लिए 50% महिला आरक्षण का प्रावधान किया जाएगा.
· सफाई कर्मियों की भर्ती के मामले में वाल्मीकि समाज के लोग ही भर्ती हो यह सुनिश्चित कर रही सरकार.
कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डोटासरा बताएं कि उन्होंने अपने कार्यकाल में एक भी पदोन्नति क्यों नहीं की?
1-हमने 6300 व्याख्याता की वाइस प्रिंसिपल के पद पर पदोन्नति की ।
2- 11155 पदों के डीपीसी के प्रस्ताव आरपीएससी को भेजे हुए हैं।जो माननीय न्यायालय के विचाराधीन वाद के कारण स्थगित…
डोटासरा ने मदन दिलावर को 'X' पर दिया जवाब
डोटासरा ने मदन दिलावर को 'X' पर जवाब दिया, माननीय मंत्री जी.. पहले काउंसलिंग और पदोन्नति में अंतर समझिए फिर सवाल कीजिए.
· व्याख्याता से उप-प्राचार्य के 10,096 पदों पर पदोन्नति कांग्रेस शासन में हुई थी.
· उप-प्राचार्य का यथास्थान पदस्थापन भी कांग्रेस शासन में हुआ लेकिन न्यायालय स्थगन के कारण काउंसलिंग नहीं हो पाई.
· न्यायालय से स्थगन में छूट के बाद इन्होंने सिर्फ काउंसलिंग की जिसे मंत्री जी DPC बता रहे हैं!
· अन्य सभी बिंदुओं पर आप स्वयं 'जल्द निस्तारण' 'विचाराधीन' और 'प्रार्थना' में अटके हो तो आपकी मंदबुद्धि के मकड़जाल पर जवाब मैं क्या दूं?