नवो बाड़मेर, समन्वित प्रयास सशक्त समाज अभियान के बाद मरू उड़ान की सौगात

बाड़मेर, ,,,, बाड़मेर जिले में सशक्त नारी, सशक्त समाज के संकल्प को जिला प्रशासन का मरू उड़ान कार्यक्रम साकार करेगा। इसके लिए केन्द्र सरकार की बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजना के तहत 12 नवंबर से मरू उड़ान कार्यक्रम की शुरूआत की जा रही है। जिला कलक्टर टीना डाबी ने मंगलवार को संबंधित संस्थानों के साथ इसको लेकर एमओयू पर हस्ताक्षर किए।

जिला कलक्टर टीना डाबी ने बताया कि बाड़मेर जिले में महिलाओं के स्वास्थ्य, शिक्षा, स्वरोजगार एवं आत्मरक्षा के साथ आत्मविश्वास को बढ़ावा देने के लिए मरू उड़ान के तहत आगामी तीन माह तक विशेष कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। जिला कलक्टर ने बताया कि जिला मुख्यालय के अलावा पंचायत समिति स्तर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम में अधिकाधिक महिलाओं की भागीदारी को सुनिश्चित करते हुए उनके सशक्तिकरण का प्रयास किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि बाड़मेर जिले में मरू उड़ान कार्यक्रम की शुरूआत से पहले जिला कलक्टर टीना डाबी के निर्देशन में नवो बाड़मेर के तहत सफाई अभियान, दिव्यांगजनों के सशक्तिरण के लिए समन्वित प्रयास सशक्त समाज अभियान की सफल क्रियान्विति करते हुए हजारों दिव्यांगजनों को जन कल्याणकारी योजनाओं से लाभांवित किया गया है। वहीं सफाई अभियान के माध्यम से बाड़मेर शहर को स्वच्छ एवं सुंदर बनाने की अभिनव पहल की गई है। इसमें आमजन के साथ भामाशाहों का भी सहयोग लिया गया है।

विशेष कार्यक्रमों का आयोजन होगा - जिला कलक्टर टीना डाबी ने बताया कि इस कार्यक्रम के तहत स्तन कैंसर जागरूकता कार्यक्रम (Breast Cancer Awareness), वित्तीय प्रबन्धन कार्यशाला (Financial Literacy Workshop), घरेलू उद्यम प्रोत्साहन सेमीनार (Entrepreneurship From Home), महिला आत्मरक्षा कार्यशाला (Self Defence), साइबर अपराध (Cyber Crime) से बचाव एवं डिजीटल साक्षरता (Digital Literacy) पर सेमीनार, ड्राइविंग कोर्स (Driving Course) एवं यातायात नियमों की जानकारी के साथ सुरक्षित वाहन चालन कार्यशाला, 9 वीं से 12 वर्ष तक की बालिकाओं के मानसिक, शारीरिक एवं भावनात्मक शक्ति के विकास हेतु संवाद कार्यक्रम ‘नींव‘ (Neev), ग्रामीण क्षेत्रों में कृषि उत्पादों से आय बढ़ाने एवं नवीन तकनीक की जानकारी हेतु विशेषज्ञ भ्रमण (Exposure Visit), सुपर फूड उत्पादन पर कार्यशाला (Super Food Production), मिलट कुकीज प्रशिक्षण कार्यशाला (Millet Cookies Training Workshop) और करियर काउंसलिंग सहित कई कार्यक्रम आयोजित किए जांएगे।

संवाद कार्यशालाओं से महिला सशक्तिकरण - जिला कलक्टर टीना डाबी ने बताया कि बाड़मेर जिला एवं पंचायत समिति मुख्यालयों पर संवाद कार्यक्रम के माध्यम से किशोरी एवं महिलाओं के साथ खुले एवं मैत्रीपूर्ण माहौल में स्वास्थ्य, शिक्षा, कौशल एवं आत्मविश्वास के अनुछए पहलुओं पर सामूहिक चर्चा करते हुए उनकी समस्याओं, जिज्ञासा एवं संभव उपायों के बारे में बताया जाएगा। इसके अलावा उनके कौशल को परखते हुए रोजगार के अवसर के बारे में परामर्श दिया जाएगा। इसके लिए विशेषज्ञों की दो टीमों का गठन किया गया है। इन संवाद कार्यक्रमों के लिए विशेष रूप से प्रशिक्षित चिकित्सकीय मनोवैज्ञानिक सलाहकार जोधपुर से बुलवाए गए हैं।

संवेदनशील क्षेत्रों में (Vulnerable Pockets) में आयोजित किए जाएंगे स्वास्थ्य जांच शिविर - महिलाओं में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता एवं रोग परामर्श एवं उपचार मुहैया कराने के लिए स्वास्थ्य जांच शिविरों का आयोजन किया जाएगा। जिला कलक्टर ने बताया कि जिले के ग्रामीण इलाकों में स्त्री रोग विशेषज्ञ एवं न्यूट्रीशियन्स का आमतौर पर अभाव रहा है। महिलाएं में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता के अभाव में गम्भीर रोगों से ग्रस्त हो जाती हैं। इसको देखते हुए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी बाड़मेर के निर्देशन में साउथवेस्ट माइनिंग के सहयोगी हेल्पेज इंडिया के साथ स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित किए जाएंगे। इन शिविरों का आयोजन जिला चिकित्सालय बाड़मेर, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र गागरिया, उप जिला चिकित्सालय चौहटन एवं धोरीमन्ना में होगा।

अभियान में रहेगी इनकी भागीदारी - मरू उड़ान कार्यक्रम में जिला प्रशासन के साथ केयर्न वेदांता, जेएसडब्ल्यू, एसडब्ल्यूएमएल के साथ जुड़े गैर सरकारी संगठन, रूमादेवी फाउंडेशन, जीजाबाई फाउंडेशन, श्योर संस्थान, एक्शन एड की भागीदारी रहेगी। मरू उड़ान के कार्यक्रमों के आयोजन एवं संचालन के लिए नोडल अधिकारी उप वन संरक्षक श्रीमती सविता दहिया और सह नोडल अधिकारी महिला अधिकारिता विभाग के उप निदेशक प्रहलादसिंह राजपुरोहित को बनाया गया है।