कोटा ग्रामीण अयाना थाना पुलिस ने सार्वजनिक स्थानों पर दबिश देकर जुआ खेलते हुए पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिज ने गिरफ्तार जुआरियों के कब्जे से जुआ की रकम 22,850 जप्त किए हैं।

अयाना थानाधिकारी श्याम सुंदर ने बताया कि कोटा ग्रामीण पुलिस अधीक्षक सुजीत शंकर के निर्देशानुसार अवैध जुआ सटटा व आपराधिक गतिविधियो की रोकथाम हेतु अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए सर्वजनिक स्थान पर जुआ खेलते पीपल्दा खुर्द थाना अयाना जिला कोटा ग्रामीण निवासी महेश (29) पुत्र रामदेव मीणा, भुपेन्द्र (26) पुत्र रमेशचन्द पांचाल, नरेश (26) पुत्र रामस्वरुप मीणा, टिकेश (26) पुत्र मोहनलाल कुम्हार, मुकेश (21) पुत्र राजाराम गुर्जर, मुकेश सुमन (33) पुत्र साहब लाल माली, दिनेश कुमार पुत्र देवीशंकर माली व कमल मेहरा (29) पुत्र सुरेश मेहरा निवासी किसान कोलो पेट्रोल पम्प के पास बारा थाना बारा कोतवाली जिला बारा हाल मकान न० 33 मानसरोवर कोलोनी रायपुरा कोटा को गिरफ्तार कर जुआ रकम 22850 रूपये जप्त करने में सफलता प्राप्त की।