टीम जीवन दाता द्वारा पांच दिवसीय दीपोत्सव के दौरान लोगों की जमकर मदद की गई। टीम द्वारा एसडीपी और रक्त उपलब्ध कराने के लिए 24 घंटे तत्परता से कार्य करते हुए मरीजों की सेवा की गई। भाई दूज पर भी यह क्रम निरंतर जारी रहा। टीम जीवन दाता के संरक्षक व संयोजक भुवनेश गुप्ता ने बताया कि शिवपुरी निवासी 18 वर्षीय युवक टोनू के निरंतर ब्लडिंग हो रही थी, ऐसे में चिकित्सकों ने एसडीपी के लिए कहा। परिजन विनोद कुमार परेशान हो रहे थ,े उन्होंने टीम जीवनदाता से संपर्क किया तो उन्हें एसडीपी के लिए आश्वस्त किया गया। भुवनेश गुप्ता ने बताया कि उसके बाद सेवा को सर्वोपरि रखकर कार्य करने वाले जितेंद्र महावर को कॉल किया तो वह भाई दूज पर अपनी बहन के यहां थे और कार्यक्रमों में व्यस्त थे, लेकिन एक बच्चे की जीवन की गंभीरता को समझते हुए वह सीधा अपना ब्लड सेंटर तलवंडी पहुंचे और उन्होंने एबी पॉजिटिव एसडीपी डोनेट की। भुवनेश गुप्ता भी अपनी माता शकुंतला गुप्ता एवं मौसी विमलेश गुप्ता के साथ कार्यक्रमों में थे, वह भी सीधे अपना ब्लड सेंटर तलवंडी पहुंचे और जितेंद्र महावर के इस कार्य के लिए प्रशंसा की। जितेन्द्र महावर ने 51 की बार एसडीपी डोनेट की है जबकि वह 60 बार ब्लड डोनेशन कर चुके हैं।

Sponsored

महावीर कुल्फी सेन्टर - बूंदी

महावीर कुल्फी सेन्टर की और से बूंदी वासियों को दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं