विधानसभा उपचुनाव को लेकर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने विकास के लिए कड़ी से कड़ी जोड़ने की अपील की है। राठौड़ ने कहा- प्रदेश में बीजेपी की सरकार है। केंद्र में बीजेपी की सरकार है। ऐसे में अगर एक मानसिकता का व्यक्ति जीतकर आएगा तो क्षेत्र का विकास करवा पाएगा। मदन राठौड़ ने ये बात सोमवार को बीजेपी ऑफिस में कही। यहां आज 10 से ज्यादा नेताओं ने कांग्रेस छोड़कर बीजेपी जॉइन की।बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष ने कहा- अगर विरोधी मानसिकता का व्यक्ति जीत गया तो वह संकोच करेगा कि नेतृत्व से संपर्क करे या नहीं करे। उन्हें काम बताएं या नहीं बताएं। मेरा बताया काम माना जाएगा या नहीं माना जाएगा। उसके मन में यह संकोच रहेगा। वह काम करवा नहीं पाएगा।राठौड़ ने कहा- जनता को अपने क्षेत्र में विकास चाहिए। इसलिए हमें उम्मीद है कि जनता विकास के नाम पर भारतीय जनता पार्टी के साथ जुड़ेगी। विकास के लिए हम कड़ी से कड़ी जोड़ें। इसलिए हम उपचुनाव की सातों सीटें जीतेंगे।