एपल आने वाले महीनों में भारत में चार और फ्लैगशिप स्टोर खोलेगा। अभी मुंबई और दिल्ली में एपल का एक-एक स्टोर है। कंपनी के CEO टिम कुक ने तिमाही नतीजों के दौरान इसकी घोषणा की। आईफोन की बढ़ी सेल्स के कारण कंपनी ने ये फैसला लिया है।टिम कुक ने कहा- आईफोन की बिक्री हर क्षेत्र में बढ़ी है, जिसने विश्व स्तर पर नए रिकॉर्ड स्थापित किए हैं। भारत में भी रिकॉर्ड हाई रेवेन्यू दर्ज किया गया है।कुक ने बताया कि एपल ने सितंबर तिमाही में ग्लोबली 94.9 बिलियन डॉलर रेवेन्यू दर्ज किया, जो पिछले साल से 6% ज्यादा है। अकेले आईफोन रेवेन्यू में 6% की बढ़ोतरी हुई है। एपल ने 18 अप्रैल 2023 को मुंबई में 'एपल BKC' और 20 अप्रैल को दिल्ली में 'एपल साकेत' स्टोर ओपन किया था। एपल के CEO टिम कुक ने इन दोनों स्टोर्स की ओपनिंग की थी।