जिला पुलिस अधीक्षक श्री नरेन्द्रसिंह मीना IPS ने जानकारी देते हुए बताया कि वांछित अपराधियो की धरपकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान मे कार्यवाही करने हेतु दिये गये निर्देशानुसार श्री जसाराम बोस अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, बाडमेर, श्री रमेश कुमार शर्मा वृताधिकारी वृत बाड़मेर के निकट सुपरविजन मे श्री मनोज सामरिया उ.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना रीको मय टीम द्वारा पुलिस थाना कोतवाली बाड़मेर के गंभीर मारपीट करने के प्रकरण मे करीब 7 माह से फरार थाना स्तर के टॉप-10 व 10 हजार रूपये के ईनामी अपराधी ओमप्रकाश जाट निवासी गालाबेरी को गिरफ्तार करने मे सफलता हासिल की।
कार्यवाही पुलिस - वांछित अपराधियो की दस्तयाबी हेतु दिये गये निर्देशानुसार श्री मनोज सामरिया उ.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना रिको क्षैत्र, बाड़मेर मय गठित विशेष टीम द्वारा श्री निम्बाराम कानि 200 के आसूचना संकलन व मुखबीर सुचना अनुसार ईनामी अपराधी ओमप्रकाश के ठिकाने शिवकर में दबिश दी गई तो पुलिस की भनक लगते ही अपराधी ओमप्रकाश भागने लगा जिस पर पुलिस जाब्ता द्वारा करीब एक किलोमीटर तक पिछा कर दस्तायाब कर गिरफ्तार करने मे सफलता हासिल की गई। मुलजिम ओमप्रकाश पुलिस थाना कोतवाली बाड़मेर के प्रकरण संख्या 176/2024 धारा 147, 148, 149, 323, 342, 307, 365,367, 325, 397, 120बी में पिछले सात महिने से फरार होने से मुलजिम को टॉप-10 श्रेणी मे चयनित किया जाकर मुलजिम की गिरफ्तारी पर पुलिस अधीक्षक द्वारा 10 हजार रूपये का ईनाम घोषित किया गया था।
पुलिस टीम -
1. श्री मनोज सामरिया उ.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना रिको क्षैत्र, बाड़मेर
2. श्री पीराराम कानि 1417
3. श्री निम्बाराम कानि 200 (विशेष भुमिका)
4. श्री हरजीराम कानि 1465
5. श्री हरीशकुमार कानि 1765