कृष्णा रक्तदान सेवा समिति द्वारा 47 यूनिट रक्तदान किया गया
कृष्णा सेवा संस्थान की कृष्णा रक्तदान सेवा समिति द्वारा 47 यूनिट रक्तदान अक्टूम्बर माह में किया गया।
रक्तदान समिति के प्रभारी मांगीलाल खत्री ने कहा कि कृष्णा सेवा संस्थान अध्यक्ष धर्मेंद्र दवे के नेतृत्व में सेवा के प्रत्येक क्षेत्र में अपनी अग्रणी भूमिका निभा रही है जहां एक ओर संस्थान द्वारा प्रत्येक असहाय व्यक्ति को मासिक राशन सामग्री के किट व अन्य सामग्री देकर इस दिवाली "हर घर रोशन हर घर खुशियाँ"योजना से खुशियाँ बांटी जा रही है वहीं हमारी रक्तदान समिति इस दिवाली के त्यौहार में भी रक्तदान कर रही है हमारे द्वारा अक्टूम्बर माह में 47 यूनिट रक्तदान किया गया।
रक्तदान सेवा समिति अध्यक्ष गोपाल सेन ने कहा कि हमारे सहयोगी उपाध्यक्ष कमलेश वैष्णव, गोपाराम माली सहित सदस्यों के सहयोग से महेंद्र वैष्णव, कैलाश लोहार, पेमाराम, घेवर सेन, अम्बालाल सेन, ओमप्रकाश, अशोक, चेतन, ओमप्रकाश माली, पवन प्रजापत, सूरज माली, विजय खत्री, केवल माली, नरसिंह माली, रामचंद्र, मुकेश गहलोत, भारत दइया, प्रदीप राव, तगाराम सहित सदस्यों ने अपना अमूल्य रक्तदान दिया।
इस अवसर पर मनोज प्रजापत, गणपत श्रीवण माली, महेंद्र, चेतन सहित सदस्य उपस्थित रहे।
अध्यक्ष धर्मेंद्र दवे ने समिति सदस्यों व रक्तदाताओं का आभार व्यक्त किया।