भगवान राम के स्वागत के लिए अयोध्या सज-धजकर तैयार हो गई है। सड़कों पर जगह-जगह झांकियां हैं। कलाकार नृत्य कर रहे हैं। रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद यह पहला दीपोत्सव है। आयोजन को खास बनाने के लिए खुद CM योगी अयोध्या में रहेंगे।देशभर से भक्त अपने भगवान का स्वागत करने के लिए अयोध्या पहुंच चुके हैं। पूरा माहौल राम मय हो चुका है। राम मंदिर में खास रंगोली बनाई गई, जिसमें रंग नहीं, बल्कि फूलों का इस्तेमाल हुआ है। तोरण द्वार बने हैं। दूसरी तरफ 28 लाख दीयों को एक साथ जलाने का रिकॉर्ड बनाने की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। 55 घाट पर दीये बिछे हुए हैं। 30 अक्टूबर की शाम को तेल-बाती लगाने का काम पूरा होगा। इसके बाद दीये प्रज्ज्वलित किए जाएंगे।भव्य आयोजन के 8वीं बार गवाह बनने के लिए CM योगी 30 अक्टूबर की दोपहर 2.20 बजे रामकथा पार्क पहुंचेंगे।

Sponsored

पटौदी इंटरप्राइजेज एवं अलगोजा रिसोर्ट - बूंदी

पटौदी इंटरप्राइजेज एवं अलगोजा रिसोर्ट कीऔर से बूंदी वासियों को दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं