JioBharat K1 Karbonn और JioBharat V2 4G दोनों ही फीचर फोन की कीमत कम हो गई है। दीवाली के मौके पर कंपनी ने शानदार ऑफर दिया है। अब इन दोनों ही फोन को सिर्फ 699 रुपये में खरीदा जा सकता है। जबकि पहले इनकी कीमत 999 रुपये थी। फोन जियोपे जियोसिनेमा और 23 भाषाओं के सपोर्ट के साथ आते हैं।

रिलायंस जियो ने ग्राहकों को शानदार दीवाली गिफ्ट दिया है। पहले से अफोर्डेबल प्राइस में बिक्री के लिए मौजूद JioBharat K1 Karbonn और JioBharat V2 4G फोन की कीमतें कंपनी ने कम कर दी हैं। जिसके बाद यह दोनों ही फीचर फोन और भी सस्ते हो गए हैं। इन कीपैड फोन में कम कीमत में अच्छी-खासी खूबियां ऑफर की गई हैं। इन दोनों में जियोसिनेमा, जियोपे और कॉल रिकॉर्डिंग जैसी सुविधाएं मिलती हैं। ये दोनों फोन 23 भाषाओं को सपोर्ट करते हैं।

सिर्फ 699 रुपये में 4G फोन

जियो के दोनों ही 4G फोन पर मिल रही डील लिमिटेड समय के लिए ग्राहकों को दी जा रही है। कीमत कम करने के पीछे जियो का मकसद इस दीवाली के मौके पर ज्यादा से ज्यादा लोगों को 2G से 4G पर शिफ्ट करना है।JioBharat K1 Karbonn और JioBharat V2 4G फोन की पहले 999 रुपये कीमत थी, लेकिन दीवाली ऑफर के तहत यह सिर्फ 699 रुपये में बिक्री के लिए अवेलेबल है। यानी सीधे आपकी 300 रुपये की बचत हो रही है।