बाड़मेर, 29 अक्टूबर। जिला कलक्टर टीना डाबी ने मंगलवार को बाड़मेर जिले की धोरीमन्ना पंचायत समिति के मेहलू ग्राम पंचायत में आयोजित रात्रि चौपाल के दौरान ज़मीन पर बैठकर आमजन की समस्याएं सुनीं। उन्होंने विभागीय अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि आमजन की समस्याओं का त्वरित समाधान करवाना सुनिश्चित करवाएं।

Sponsored

महावीर कुल्फी सेन्टर - बूंदी

महावीर कुल्फी सेन्टर की और से बूंदी वासियों को दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं

इस दौरान जिला कलक्टर ग्रामीणों ने को सबसे ज्यादा पानी और बिजली से जुड़ी समस्याएं बताई। इस पर जिला कलक्टर ने पीएचईडी और डिस्कॉम के अधिकारियों को त्वरित समाधान करने के निर्देश दिए। ग्रामीणों ने प्रधानमंत्री फ़सल बीमा योजना के तहत बीमा क्लेम नहीं मिलने की शिकायत की, जिस पर कलक्टर ने प्रकरण की जाँच करवाने के निर्देश दिए। ग्रामीणों ने पशुपालन तथा स्वास्थ्य विभाग के कई कार्मिको के मुख्यालय पर नहीं रुकने की शिकायत की, जिस पर कलक्टर ने विभागीय अधिकारियों को इस तरह के कार्मिको को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। ज़िला कलक्टर को अतिक्रमण और राजस्व से जुड़ी परिवेदनाएँ भी प्राप्त हुई। ग्रामीणों ने आवास निर्माण, राजस्व और पेंशन संबंधित समस्याओं से अवगत कराया। इस पर कलक्टर ने समस्या समाधान के आवश्यक निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी से यहां संचालित विद्यालय की जानकारी ली और ग्रामीणों से शैक्षणिक गुणवत्ता के सम्बंध में फीडबैक लिया। जिला कलक्टर ने कहा कि रात्रि चौपाल का आयोजन कर प्रशासन आपके घरों तक पहुंच रहा है, ताकि उपखंड या जिला मुख्यालय नहीं आना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि आमजन द्वारा प्रस्तुत परिवेदनाओं को गंभीरता से लिया जाता है और उत्तरदायित्व तय कर उनके समाधान का पूरा प्रयास किया जाता है। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा उनकी परिवेदनाओं के निस्तारण के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा। 

 रात्रि चौपाल में धोरीमन्ना उपखंड अधिकारी केशव मीना, विकास अधिकारी सहित विभिन्न विभागीय अधिकारी, जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।