प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने किया बूंदी के क्रिटिकल केयर ब्लॉक का वर्चुअल शिलान्यास
आयुष्मान भारत देश में चिकित्सा क्षेत्र की सबसे बडी योजना – ऊर्जा राज्यमंत्री
बूंदी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को धन्वंतरि जयंती और 9वें आयुर्वेद दिवस पर दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान में आयोजित हेल्थ प्रोजेक्ट के उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान पीएम-आयुष्मान भारत हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर मिशन के तहत बूंदी के सामान्य चिकित्सालय में 16.63 करोड़ की लागत से निर्मित होने वाले क्रिटिकल केयर ब्लॉक्स का वर्चुअल शिलान्यास किया। इस अवसर पर सामान्य चिकित्सालय में आयोजित शिलान्यास कार्यक्रम में ऊर्जा राज्यमंत्री व बूंदी जिला प्रभारी मंत्री हीरालाल नागर ने शिरकत की और कार्यक्रम से वचुर्अल जुडे।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला प्रभारी मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा शुरू की गई आयुष्मान भारत योजना देश में चिकित्सा के क्षेत्र की सबसे बडी योजना है। इसमें गरीब व्यक्तियों को गंभीर बीमारी के इलाज की बेहतरीन सुविधा मिल रही है और यह योजना गरीबों के इलाज में संजीवनी साबित हो रही है। देश के किसी भी क्षेत्र में योजना की सुविधा का लाभ दिए जाने का प्रावधान है।
नागर ने कहा कि बूंदी में 16 करोड 63 लाख रुपए लागत से बनने वाले क्रिटिकल केयर ब्लॉक्स से बूंदी जिले एवं आस पास के क्षेत्र के लोगों के लिए इलाज की बेहतर सुविधा मिल सकेगी और इलाज के लिए बाहर नहीं जाना पडेगा। उन्होंने बताया कि आयुष्मान भारत योजना के तहत प्रदेश में 33 क्रिटिकल केयर ब्लॉक स्वीकृत किए गए है, इसके लिए 867 करोड़ का प्रावधान किया गया है। इसी के तहत प्रदेश 8 जिले में आज क्रिटिकल केयर ब्लॉक का शुभारंभ हुआ है।
मजबूत संस्कृति की प्रतीक दीपावली
ऊर्जा राज्यमंत्री ने कहा दीपावली का पर्व भारत देश की मजबूत और समृद्धशाली संस्कृति का प्रतीक है। इसमें स्वच्छता का संदेश समाहित है। उन्होंने कहा कि स्वच्छता से समृद्धि का आगमन होता है, इसलिए हम सभी संकल्प लें कि हमारे घर, गली, मोहल्ले और हर क्षेत्र को स्वच्छ रखेंगे। उन्होंने कहा कि सभी के समन्वित प्रयासों से 2047 तक भारत विकसित राष्ट्र बनेगा। इस अवसर पर राज्य मंत्री ने जिला चिकित्सालय परिसर में बनने वाले क्रिटिकल केयर ब्लॉक भवन का विधि विधान पूर्वक भूमि पूजन किया।
बूंदी जिले को मिली सौगात
बूंदी जिले को चिकित्सा क्षेत्र में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आयुष्मान भारत योजना के तहत बड़ी सौगात दी है। आरएसआरडीसी लि. यूनिट कोटा के परियोजना निदेशक खेमचंद मीणा ने बताया कि आयुष्मान भारत योजना के तहत सामान्य चिकित्सालय परिसर में क्रिटिकल केयर ब्लॉक का निर्माण करवाया जा रहा है। इसके भूतल पर प्लास्टर रूम, अल्ट्रासाउंड रूम, एमसीएच व एलडीआर, न्यू बोर्न केयर कॉर्नर होगा। वहीं प्रथम तल पर 24 बेड का आइसोलेशन वार्ड, स्टाफ रूम, चिकित्सा कक्ष, नर्स ड्यूटी रूम, डायलिसिस क्षेत्र, नर्सिंग स्टेशन, द्वितीय तल पर चडीयू 6 बेड वार्ड, 10 बेड का आईसीयू, आइसोलेशन कक्ष संख्या 2, नर्सिंग स्टेशन तथा तीसरे तल पर ऑपरेशन थियेटर नंबर 2, ऑटोक्लेव रूम, काउंसलिंग रूम, इंचार्ज रूम व स्टोरेज क्षेत्र होगा।
शिलान्यास कार्यक्रम में जिला प्रभारी सचिव कुंजीलाल मीणा, जिला कलक्टर अक्षय गोदारा, नगर परिषद सभापति सरोज अग्रवाल, बूंदी विधायक हरिमोहन शर्मा, पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र कुमार मीणा, अतिरिक्त जिला कलक्टर सुदर्शन सिंह तोमर, जिला अध्यक्ष सुरेश अग्रवाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमा शर्मा, मेडिकल कॉलेज प्रिंसिपल डॉ. श्योजीराम मीणा, नुपुर मालव, निर्मल मालव, अशोक जैन, रामेश्वर मीणा, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. ओपी सामर, प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ. प्रभाकर विजय, पार्षदगण, जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन लोकेश वशिष्ठ ने किया।
टेल क्षेत्र तक हो पानी की पहुंच
जिला प्रभारी मंत्री ने बूंदी प्रवास के दौरान सर्किट हाउस में जिला कलक्टर अक्षय गोदारा से नहरों में हो रहे जल प्रवाह की स्थिति तथा बिजली आपूर्ति व्यवस्था की जानकारी ली। उन्होंने निर्देश दिए कि नहरों में जल प्रवाह के दौरान टेल क्षेत्र के किसानों को भी नहरी पानी मिले। साथ ही जिले में आमजन को निर्बाध विद्युत आपूर्ति रहे, इसका विशेष ध्यान रखा जाए।