iOS 18.1 अपडेट के साथ यूजर्स को एपल इंटेलिजेंस फीचर्स मिलना शुरू हो गए हैं। इस अपडेट में राइटिंग टूल्स नोटिफिकेशन समरीज और सिरी पहले से बेहतर हो गई है। नए फीचर्स iPhone 16 iPhone 15 Pro नए iPad मिनी पुराने Mac यूजर्स को मिले हैं। यह फीचर्स फिलहाल अमेरिका में ही रोलआउट किए गए हैं। आने वाले दिनों में इसे सभी के लिए पेश कर दिया जाएगा।

Sponsored

महावीर कुल्फी सेन्टर - बूंदी

महावीर कुल्फी सेन्टर की और से बूंदी वासियों को दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं

 एपल ने लंबा इंतजार कराने के बाद आखिरकार एपल इंटेलिजेंस की झलक अपने यूजर्स को दिखा दी है। डेवलपर टेस्टिंग के बाद iOS 18.1 रिलीज होने के साथ iPhone 16, iPhone 15 Pro, नए iPad मिनी, पुराने Mac और M1 चिप या नए द्वारा संचालित iPad यूजर्स को एपल इंटेलिजेंस के फीचर्स मिलना शुरू हो गए हैं। इन फीचर्स में राइटिंग टूल, नोटिफिकेशन समरी, सिरी के लिए एक नया विजुअल अपडेट, फोटो एन्हांसमेंट और बहुत कुछ नया शामिल है, जो यूजर्स के एक्सपीरियंस को बेहतर करने का काम करेगा।

एपल इंटेलिजेंस कैसे इनेबल करें?

iOS 18.1, macOS 15.1 और iPadOS 18.1 के साथ एपल इंटेलिजेंस फिलहाल अमेरिका में लॉन्च किया गया है। ऑपरेटिंग सिस्टम अपडेट डाउनलोड करने के बाद यूजर्स को नए फीचर्स प्राप्त करने के लिए एपल इंटेलिजेंस को ऑप्ट-इन करना होगा। अपने iPhone पर सेटिंग्स > Apple Intelligence & Siri पर जाएं और Apple Intelligence के लिए टॉगल को इनेबल करें।