बॉलीवुड अभिनेता अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) ने आखिरकार मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) के साथ अपने रिलेशनशिप स्टेटस पर चुप्पी तोड़ दी. सोमवार को वे अपनी आने वाली फिल्म 'सिंघम अगेन' की टीम के साथ मुंबई के शिवाजी पार्क में राजनेता राज ठाकरे की दिवाली पार्टी में शामिल हुए थे. इसी इवेंट के दौरान का एक वीडियो सामने आया है जिसमें अर्जुन भीड़ से यह कहते हुए नजर आ रहे हैं कि "वह सिंगल हैं".अर्जुन का यह बयान मलाइका अरोड़ा से ब्रेकअप की अफवाह को सच साबित करता है. दर्शकों में से किसी को अर्जुन से मलाइका के बारे में पूछते हुए भी सुना जा सकता है. मलायका और अर्जुन ने 2018 में डेटिंग शुरू की थी. हालांकि, दोनों ने कभी भी अपने रिश्ते के बारे में ज्यादा खुलकर बात नहीं की, लेकिन अपनी छुट्टियों से रोमांटिक तस्वीरें पोस्ट करते रहे और साथ ही एक-दूसरे को जन्मदिन की शुभकामनाएं देते रहे. मलायका की पहली शादी अभिनेता अरबाज खान से हुई थी. 2017 में तलाक के बाद से वे अपने बेटे अरहान का सह-पालन कर रहे हैं.