प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मंगलवार को प्रदेश के सात जिलों में बनने वाली 8 क्रिटीकल केयर यूनिटों का शिलान्यास करेंगे। मोदी वर्चुअली रूप से संबोधन देंगे, जिसे मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा भरतपुर में बैठकर सुनेंगे। राजकीय मेडिकल कॉलेज से सम्बद्ध आरबीएम अस्पताल में बनने वाली केयर यूनिट के शिलान्यास कार्यक्रम में भाअस्पताल प्रशासन की ओर से सोमवार देर शाम तक तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया। आरबीएम अस्पताल में क्रिटीकल केयर यूनिट डीडीसी काउंटरों के पीछे व पार्किंग स्थल पर बनाई जाएगी। यहां पर कार्यक्रम के लिए पांडाल लगाया जा रहा है। वर्चुअली शिलान्यास समारोह में सीएम भजनलाल शर्मा के साथ अधिकारी साथ मौजूद रहेंगे।
ओम धगाल - पूर्व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य भाजपा युवा मोर्चा
ओम धगाल की और से हिंडोली विधानसभा क्षेत्र एवं बूंदी जिले वासियों को रौशनी के त्यौहार दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं
इसको लेकर सोमवार-मंगलवार को पार्किंग का स्थान भी बदला गया। सोमवार शाम को जिला कलक्टर डॉ. अमित यादव ने आरबीएम अस्पताल का निरीक्षण कर अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। प्रदेश के भरतपुर, चूरू, बूंदी, चित्तौडगढ़, सिरोही, करौली, धौलपुर एवं हनुमानगढ़ में क्रिटीकल केयर यूनिट तैयार होनी हैं। इसके लिए बजट स्वीकृत कर दिया है। सरकार की ओर से प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति भी मिल गई है।
आरबीएम अस्पताल में रीको रोड की ओर बने वाहन स्टैण्ड के पास इसके लिए जगह चिह्नित की गई है। इस यूनिट में सभी तरह के इमरजेंसी में आने वाले मरीजों का उपचार किया जाएगा। मुख्य रूप से सभी इमरजेंसी, आईसीयू, ऑपरेशन थियेटर एवं डायलसिस की सुविधा होगी। रोड एक्सीडेंट वाले मरीजों के लिए अलग से मेडिकल कॉलेज कैम्पस में ट्रोमा सेंटर बनना भी प्रस्तावित है, जो इस यूनिट से बिल्कुल अलग है।ग लेने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा मंगलवार को पहुंचेंगे।