सीएम भजनलाल मंगलवार दोपहर 12 बजे हेलिकॉप्टर से भरतपुर पहुंचे। यहां राजकीय आरबीएम हॉस्पिटल के परिसर में हो रहे कार्यक्रम में पीएम नरेंद्र मोदी वर्चुअल माध्यम से भारत इन्फ्रास्ट्रक्चर मिशन के तहत क्रिटिकल केयर ब्लॉक का शिलान्यास करेंगे। इस कार्यक्रम में भाग लेने सीएम भरतपुर पहुंचे। उन्होंने मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना की की शुरुआत की।कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने सभा को संबोधित करते हुए कहा- पिछली सरकार ने चिरंजीवी योजना के प्रचार पर पानी की तरह पैसा बहाया। उसका फायदा कुछ ही लोगों को मिला। हमने मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना (MAA) शुरू की है। इसमें लोगों को 25 लाख तक का इलाज मिलेगा। हमने योजना में दूसरे राज्यों की सर्वोत्तम पद्धतियों को शामिल कर प्रभावी बनाया है। इसमें कैंसर जैसी योजना के लिए पैकेज है, बच्चों के लिए कई तरह की बीमारियों के उपचार के पैकेज हैं। अन्य राज्यों के मरीज जो राजस्थान इलाज के लिए आते हैं, उनके लिए प्रावधान हैं।प्रदेश के 1800 से ज्यादा हॉस्पिटल योजना से जुड़ चुके हैं। किडनी लीवर हार्ट के रोगों का भी इलाज किया जा रहा है। टीकाकरण प्रोग्राम में 13 लाख से ज्यादा बच्चे रजिस्टर्ड हो चुके हैं। हमने मिलावट के खिलाफ शुद्ध आहार मिलावट पर वार अभियान चलाया है। जिसमें सैंपल लेने के मामले में राजस्थान ने देश में प्रथम स्थान हासिल किया है।हमने अस्पताल की ओपीडी की पर्चियों पर हेल्पलाइन नंबर देना शुरू किया है। महंगी दवाओं की चिंता से मुक्ति के लिए जन औषधी केंद्र खोले गए हैं।

Sponsored

महावीर कुल्फी सेन्टर - बूंदी

महावीर कुल्फी सेन्टर की और से बूंदी वासियों को दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं