लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि देश में 'अडाणी बचाओ सिंडिकेट' चल रहा है। कॉरपोरेट जगत में चर्चा है कि SEBI प्रमुख माधबी बुच, सरकार और प्रधानमंत्री को ब्लैकमेल कर रहीं हैं।राहुल ने सोमवार, 28 अक्टूबर को अपने सोशल मीडिया हैंडल X पर 4 मिनट 39 सेकेंड का एक वीडियो क्लिप (टीजर) पोस्ट किया। इसमें वे कांग्रेस के मीडिया एवं प्रचार विभाग के प्रमुख पवन खेड़ा के साथ चर्चा में SEBI प्रमुख माधबी बुच के कथित हितों के टकराव के बारे में बात कर रहे हैं।राहुल ने कहा, संस्थागत पतन ने अब भाई-भतीजावाद के अधिक खतरनाक स्वरूप 'अडाणी बचाओ सिंडिकेट' को जन्म दिया है। मौजूदा सरकार अब केवल एकाधिकार को बढ़ावा नहीं दे रही है, बल्कि सक्रिय रूप से देश की संपत्ति को कुछ लोगों के हाथों में केंद्रित कर रही है।उन्होंने कहा कि माधबी बुच कांड जितना सोचा गया था, उससे कहीं अधिक गहरा है। हो सकता है कि खुदरा निवेशकों की सुरक्षा की जिम्मेदारी संभाल रही बुच अडाणी के हितों की रक्षा के लिए सिस्टम में हेरफेर कर रही हों।