नई दिल्ली। रूस के कजान में हुए ब्रिक्स सम्मेलन को रूस ने सफल बताता है। पिछले हफ्ते के ब्रिक्स शिखर सम्मेलन के परिणामों पर दिल्ली में मीडिया को जानकारी देते हुए भारत में रूसी राजदूत डेनिस अलीपोव ने कहा कि यह 35 राज्यों और छह अंतरराष्ट्रीय संगठनों के नेताओं के साथ विस्तारित प्रारूप में पहला शिखर सम्मेलन था, जिसमें संयुक्त राष्ट्र महासचिव के साथ-साथ एशियाई, अफ्रीकी और लैटिन अमेरिकी देश शामिल थे। उन्होंने कहा कि यह एक समावेशी 'मंच' है।
रूस में भारत और चीन के बीच हुई द्विपक्षीय वार्ता
ब्रिक्स सम्मलेन के दौरान भारत और चीन के बीच द्विपक्षीय वार्ता भी हुई। इस वार्ता को रूस ने सकारात्मक घटनाक्रम बताया। वहीं, रूस ने यह साफ कर दिया कि चीन और भारत के बीच हुई बैठक में उनकी कोई भूमिका नहीं थी।डेनिस अलीपोव से सवाल पूछा गया कि क्या पीएम मोदी (PM Modi) और शी चिनफिंग (Xi Jinping) के बीच हुई मुलाकात में रूस की कोई भूमिका थी? तो उन्होंने जवाब देते हुए कहा कि इस बैठक में रूस की कोई भूमिका नहीं थी। गौरतलब है कि हम इस तरह की बैठक का स्वागत करते हैं।