नई दिल्ली। सैन्य परिवहन विमान बनाने के देश में निजी क्षेत्र की तरफ से स्थापित पहले संयंत्र का उद्घाटन करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा है कि इससे विमान निर्माण का जो ईकोसिस्टम बनेगा, उससे यहां मेड इन इंडिया नागरिक विमान बनाने का ईकोसिस्टम भी बनने लगा है। वडोदरा में भारतीय कंपनी टाटा एडवांस्ड सिस्टम्स लिमिटेड और यूरोपीय विमान निर्माता कंपनी एयरबस के इस संयुक्त उद्यम का उद्घाटन प्रधानमंत्री मोदी ने स्पेन के राष्ट्रपति पेद्रो सांचेज के साथ किया। इस संयंत्र में सी-295 सैन्य परिवहन विमान बनाए जाएंगे।

 

Sponsored

महावीर कुल्फी सेन्टर - बूंदी

महावीर कुल्फी सेन्टर की और से बूंदी वासियों को दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं

वडोदरा में होगा 40 विमानों का निर्माण

मोदी ने कहा कि यह उद्यम सिर्फ भारत व स्पेन के रिश्तों को ही मजबूत नहीं करेगा, बल्कि सरकार के मिशन 'मेक इन इंडिया, मेक फार व‌र्ल्ड' को भी सशक्त करेगा। सी-295 परियोजना के तहत 56 विमानों की आपूर्ति की जाएगी। इनमें से 16 विमानों की आपूर्ति एयरबस सीधे स्पेन से करेगी, जबकि शेष 40 विमानों को इस संयंत्र में बनाया जाएगा। 21 हजार करोड़ रुपये इस सौदे पर 2021 में हस्ताक्षर किए गए थे।

भारत की नई कार्य संस्कृति को दर्शाता है संयंत्र

प्रधानमंत्री ने कहा कि सी-295 विमान का यह संयंत्र नए भारत की नई कार्य संस्कृति को प्रदर्शित करता है, जिसमें किसी परियोजना के विचार से लेकर उसे क्रियान्वित करने की गति को देखा जा सकता है। इस संयंत्र की आधारशिला अक्टूबर, 2022 में प्रधानमंत्री मोदी ने ही रखी थी। प्रधानमंत्री ने इस मौके पर दिवंगत रतन टाटा को भी याद किया और कहा कि अगर आज वह जीवित होते तो बहुत खुश होते।

2026 में करेंगे पहले विमान की आपूर्ति: चंद्रशेखरन

टाटा संस के चेयरमैन एन. चंद्रशेखरन ने कहा कि ठीक दो वर्ष बाद कंपनी पहले स्वदेश निर्मित सी-295 विमान की आपूर्ति कर देगी। उन्होंने कहा कि यह भारत के रक्षा क्षेत्र के लिए बेहद अहम दिन है। उन्होंने एक दशक पहले 2012 में इस परियोजना की परिकल्पना के लिए रतन टाटा के दूरदर्शी नेतृत्व को श्रेय दिया।

Like
1