बाल  कल्याण समिति के पूर्व अध्यक्ष एवं शरीर दानी नेत्र दानी स्वर्गीय अमिता भार्गव स्मृति संस्थान के अध्यक्ष अरुण भार्गव ने बताया कि कोटा उत्तर विधायक और पूर्व मंत्री शांति धारीवाल के जन्मदिन के एक दिन पूर्व राजकीय बालिका गृह नानता  में बालिकाओं को आतिशबाजी जिसमें अनार, फुलझड़ी ,मेहताब, चक्कर व अन्य तथा खाने की सामग्री वितरित की गई सामान वितरण की जानकारी यज्ञ दत्त हाडा ने दी सामान वितरण में उपस्थित डॉ अलका मित्तल,पंकज शर्मा, अर्पित जैन डिप्टी डायरेक्टर बाल अधिकारिता विभाग, दिनेश शर्मा बाल संरक्षण अधिकारी ,अंशुल मेहंदी रातता अधीक्षिका राजकीय बालिका गृह नानता,हिना जेटली ,भावना, आकाश भार्गव व अन्य लोग उपस्थित रहे। बालिकाए पटाखे मिलने पर बहुत आनंदित हुई।